एएस कालेज में समारोह में 293 विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया

समराला रोड स्थित एएस कालेज का सालाना पुरस्कार वितरण समारोह मंगलवार को कालेज के हाल में करवाया गया। इसमें विधायक गुरकीरत सिंह कोटली बतौर मुख्यातिथि पहुंचे।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 21 Sep 2021 09:10 PM (IST) Updated:Tue, 21 Sep 2021 09:10 PM (IST)
एएस कालेज में समारोह में 293 विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया
एएस कालेज में समारोह में 293 विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया

जागरण संवाददाता, खन्ना : समराला रोड स्थित एएस कालेज का सालाना पुरस्कार वितरण समारोह मंगलवार को कालेज के हाल में करवाया गया। इसमें विधायक गुरकीरत सिंह कोटली बतौर मुख्यातिथि पहुंचे। उन्होंने कालेज में खेलों के बुनियादी ढांचे के विकास के लिए सीएम फंड में से आई 18 लाख 50 हजार रुपये की ग्रांट से शुरू होने वाले विकास कार्यो का नींव पत्थर भी रखा।

डीन एकेडमिक डा. बलविदर कुमार अग्रवाल ने कहा कि कुल 293 विद्यार्थियों को विभिन्न क्षेत्रों में अपनी उपलब्धियों का प्रदर्शन करने के लिए पुरस्कृत किया गया। समारोह की शुरुआत वंदे मातरम के राष्ट्रीय गीत से हुई। मुख्यातिथि व मैनेजमेंट द्वारा शमां रोशन की गई। सरस्वती वंदना के बाद सचिव तजिदर पाल शर्मा ने समारोह संबंधी जानकारी दी। महासचिव बरिदर डेविड ने मेहमानों का स्वागत किया। प्रिसिपल डा. आरएस झांजी ने कालेज की वार्षिक रिपोर्ट सबके सामने रखी।

पुरस्कार वितरण के दौरान कालेज विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक व रंगारंग कार्यक्रम पेश किया। इस अवसर पर मैनेजमेंट के प्रधान शमिदर सिंह मिटू, उप प्रधान सुशील कुमार शीला, इंटरनल आडिटर विकास मेहता, अन्य संस्थानों के सचिवों में दिनेश कुमार शर्मा, नवदीप शर्मा, एडवोकेट सुमित लूथरा, संजू साहनेवालिया, सदस्य मनीष भांबरी, करुण अरोड़ा, विजय डायमंड, परमजीत सिंह पम्मी, एडवोकेट परमजीत सिंह, राजकुमार साहनेवालिया, डा. अश्वनी बांसल, डा. पवन कुमार, अनिल शुक्ला, सुखदेव मिड्ढा, मुकेश मेहता, परमजीत सेतिया, सोमनाथ लटावा, तरुण लूंबा, नितिन कौशल, रतन सिंह, शशि व‌र्द्धन, बेअंत सिंह जस्सी, सतनाम सिंह सोनी, गुरदीप सिंह रसूलड़ा, ओमप्रकाश शर्मा, सुखविदर भी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी