वाटर सीवरेज के 25 केस निपटाए, 27 की अफसरों से मांगी रिपोर्ट

नगर निगम में वाटर सीवरेज के करीब 300 करोड़ के बिल पेंडिंग हैं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 Jan 2021 09:25 PM (IST) Updated:Wed, 27 Jan 2021 09:25 PM (IST)
वाटर सीवरेज के 25 केस निपटाए, 27 की अफसरों से मांगी रिपोर्ट
वाटर सीवरेज के 25 केस निपटाए, 27 की अफसरों से मांगी रिपोर्ट

जागरण संवाददाता, लुधियाना : नगर निगम में वाटर सीवरेज के करीब 300 करोड़ के बिल पेंडिंग हैं। इसमें से ज्यादातर बिल विवादित हैं और निगम इनकी वसूली नहीं कर पा रहा था, जिसके बाद मेयर बलकार सिंह संधू ने सीनियर डिप्टी मेयर शाम सुंदर मल्होत्रा की अध्यक्षता में एक वाटर सीवरेज बिल से

सेटलमेंट कमेटी का गठन किया। कमेटी अब विवादित बिलों के निपटारे के लिए डिफाल्टरों को तलब कर रही है।

बुधवार को कमेटी ने 72 डिफाल्टरों को बुलाया था लेकिन 52 लोग ही अपने दस्तावेज लेकर कमेटी के सामने पेश हुए। सीनियर डिप्टी मेयर शाम सुंदर मल्होत्रा ने बताया कि बुधवार को 12 लाख रुपये से अधिक के पेंडिंग बिलों की सुनवाई गई गई। जिसमें से 25 केसों का निपटारा किया गया, जबकि 27 केसों का रिकार्ड पूरा नहीं था।

उन्होंने बताया कि इन 27 केसों में अफसरों को दोबारा रिपोर्ट करने को कहा गया है। इससे पहले भी कमेटी लोगों के केसों का निपटारा कर चुकी है। अफसरों को हिदायतें दी गई हैं कि वह अपने अपने जोनों के केस तैयार करें ताकि अन्य लोगों को भी बुलाकर उनकी सुनवाई की जा सके। कमेटी में अफसरों के अलावा पार्षद कुलदीप जंडा भी शामिल थे।

chat bot
आपका साथी