Ludhiana Coronavirus Vaccination: लुधियाना में 24764 लोगों ने लगवाई वैक्सीन की पहली व दूसरी डोज

Ludhiana Coronavirus Vaccination शहर में सेशन साइट्स पर वैक्सीनेशन प्रक्रिया जारी रही। इस दिन 24764 लोगों ने वैक्सीन की पहली व दूसरी डोज लगवाई। सरकारी अस्पतालों में 23391 ने वैक्सीन लगवाई। प्राइवेट अस्पतालों में कुल 752 ने वैक्सीन लगवाई

By Vipin KumarEdited By: Publish:Sun, 20 Jun 2021 02:27 PM (IST) Updated:Sun, 20 Jun 2021 02:27 PM (IST)
Ludhiana Coronavirus Vaccination: लुधियाना में 24764 लोगों ने लगवाई वैक्सीन की पहली व दूसरी डोज
सेशन साइट्स पर वैक्सीनेशन प्रक्रिया जारी रही। (सांकेतिक तस्वीर)

लुधियाना,  जेएनएन। Ludhiana Coronavirus Vaccination: सेशन साइट्स पर वैक्सीनेशन प्रक्रिया जारी रही। इस दिन 24764 लोगों ने वैक्सीन की पहली व दूसरी डोज लगवाई। सरकारी अस्पतालों में 23391 ने वैक्सीन लगवाई। इनमें 152 फ्रंटलाइन वर्कर्स ने वैक्सीन की दूसरी, 18 से 44 साल आयु वाले 17473 लोगों(कोविशील्ड) वैक्सीन की पहली, 49 ने वैक्सीन की दूसरी तथा इसी आयु वर्ग में 2436 ने कोवैक्सीन की पहली डोज लगवाई। 45 से 60 साल उम्र वाले 2018 ने वैक्सीन की पहली, 528 ने वैक्सीन की दूसरी तथा 60 साल से अधिक आयु वाले 460 ने वैक्सीन की पहली तथा 224 ने दूसरी डोज लगवाई।

प्राइवेट अस्पतालों में कुल 752 ने वैक्सीन लगवाई जिसमें 18 से 44 साल उम्र वाले 455 लोगों ने वैक्सीन(कोविशील्ड) की पहली, 48 ने दूसरी तथा 45 से 60 साल उम्र वाले 76 लोगों ने वैक्सीन की पहली, 85 ने दूसरी तथा 60 साल से अधिक वाले 53 लोगों ने वैक्सीन की पहली और 35 ने दूसरी डोज लगवाई। इंडस्ट्री में लगाए गए विशेष कैंप के दौरान 18 से 44 साल आयु वाले 621 लोगों ने कोवैक्सीन की पहली डोज लगवाई।

आंखों की एक्सरसाइज एवं तकनीक से मेंबर्स को कराया अवगत

फिक्की ए्फएलओ लुधियाना चैप्टर ने शनिवार अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस के मद्देनजर आई योगा पर वर्कशाप का आयोजन किया जोकि श्री राम यूनिवर्सल स्कूल, चैरी लेन स्कूल और श्री राम ग्लोबल स्कूल के सहयोग से किया गया। आई योगा विशेषज्ञ और न्यूट्रिशियनिस्ट सिद्दी शाह ने एफएलओ मेंबर्स को आंखों की एक्सरसाइज और तकनीक के साथ अवगत कराया जोकि समय की जरूरत है। इससे फहले चेयरपर्सन राधिका गुप्ता ने मुख्य वक्ता का वेबिनार से जुड़ने के लिए आभार जताया।

सिद्दी शाह मुंबई ने जहां योगा सेंटर चला रही है, वहीं देश भर के अलावा विदेशों में भी लोगों को आई योगा के बारे जागरूक कर रही हैं। स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन का विकास होता है। सिद्दी ने कहा कि यदि आप पूरी तरह से स्वास्थ्य हैं तो आप हर काम खुशी से कर सकते हैं। हेल्दी लाइफ अनुशासन और संतुलित रहना सीखाती है।

chat bot
आपका साथी