पंजाब डायर्स एसोसिएशन के चुनाव के लिए 24 उम्मीदवार आजमाएंगे किस्मत, जानें पूरा शेड्यूल

चुनावों में 24 उम्मीदवार अपना भाग्य अज़मा रहे हैं। चुनाव में ताजपुर रोड के 102 डाइंग यूनिट्स वोट करेंगे। हर डाइंग यूनिट 12 पोस्ट के लिए 12 वोट डालेगा। जिन 12 उम्मीदवारों को सबसे ज़्यादा वोट मिलेंगे वह विजेता घोषित होगा।

By Vipin KumarEdited By: Publish:Sun, 20 Jun 2021 01:17 PM (IST) Updated:Sun, 20 Jun 2021 01:17 PM (IST)
पंजाब डायर्स एसोसिएशन के चुनाव के लिए 24 उम्मीदवार आजमाएंगे किस्मत, जानें पूरा शेड्यूल
पंजाब डायर्स एसोसिएशन के चुनाव 26 जून काे हाेंगे। (सांकेतिक तस्वीर)

लुधियाना, [मुनीश शर्मा]। पंजाब डायर्स एसोसिएशन के चुनावों के लिए 24 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं, 26 जून को होने वाले चुनावों के बाद टीम की घोषणा होगा। इसको लेकर हर सदस्यों को 12 वोटें डालनी होगी। अब देखने योग्य होगा कि 24 उम्मीदवारों में से किन 12 प्रत्याशियों को अधिक वोट मिलते हैं। इन 12 विजेताओं में से सात डायरेक्टर एवं पांच एग्जीक्यूटिव सदस्य मनोनीत किए जाएंगे।

चुनावों में 24 उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे हैं। चुनाव में ताजपुर रोड के 102 डाइंग यूनिट्स वोट करेंगे। हर डाइंग यूनिट 12 पोस्ट के लिए 12 वोट डालेगा। जिन 12 उम्मीदवारों को सबसे ज्यादा वोट मिलेंगे, वह विजेता घोषित होगा। इन 12 विजेताओं उम्मीदवार जिनमें से सबसे ज्यादा सात उम्मीदवार वोट लेंगे वह डायरेक्टर होंगे और बाकी पांच एग्जीक्यूटिव सदस्य होंगे। यह चुनाव कंपनी सचिव वीएस बाठला की अगुआई में होगा। चुनाव के स्थान को लेकर मंथन किया जा रहा है और इसकी घोषणा एक दो दिन में कर दी जाएगी।

12 पदों के लिए 24 सदस्य चुनाव मैदान में

12 पदों के चुनाव के लिए 24 सदस्य चुनाव मैदान में है। इनमें श्री बालाजी प्रोसेसर के बाबी जिन्दल, हांडा प्रोसेसर के अजय हांडा, वेबसन होजरी फैक्टरी अनिल कुमार गुप्ता, आशीष डाइंग के अनिल सेठ, सत साहिब डाइंग के अंकित सिंगला, खन्ना इंडस्ट्री के अंकुर खन्ना, कैरावी प्रोसेसर्स अरविंद कालड़ा, महाराजा डाइंग एवं फिनिशिंग मिल के अशोक कुमार मक्कड़, फेशन फास्ट के अश्वनी कुमार, लवली इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड अश्वनी कुमार पासी, जीपी डाइंग के गुरप्रीत सिंह, महादेव वाशिंग के कमल चौहान, मुस्कान प्रोसेसर्स कपिल अग्रवाल, हिंगलज प्रोसेसर्स कुलदीप सहगल, सरल डायर्स मनदीप सिंह, न्यू बंबे डाइंग नितिन तांगड़ी, मीडिया इंपेक्स प्राइवेट लिमिटेड राजेश बांसल, एसके डाइंग एवं फिनिशिंग संचित खन्ना, महावीर डाइंग एवं फिनिशिंग इंडस्ट्री संजय जैन, प्रभात डाइंग एवं फिनिशिंग इंडस्ट्री संजीव नवयार, पौणाहारी डाइंग सतीश कुमार लखनपाल, जिन्दल फिनिशिंग वर्कस विक्रम (बब्बू जिंदल), नारंग साइंटीफिक डायर्स विमल नारंग व बालारामा टैक्स इंडस्ट्री के विनय गर्ग आदि शामिल हैं।

chat bot
आपका साथी