लुधियाना में 21,455 लाभार्थियों का 23.54 करोड़ का कर्ज माफ

लुधियाना में सांसद डा. अमर सिंह की अध्यक्षता में शुक्रवार को किसानों को कर्ज माफी के सर्टिफिकेट प्रदान किए गए।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 20 Aug 2021 07:28 PM (IST) Updated:Fri, 20 Aug 2021 07:28 PM (IST)
लुधियाना में 21,455 लाभार्थियों का 23.54 करोड़ का कर्ज माफ
लुधियाना में 21,455 लाभार्थियों का 23.54 करोड़ का कर्ज माफ

जागरण संवाददाता, लुधियाना : श्री फतेहगढ़ साहिब के कांग्रेस सांसद डा. अमर सिंह की अध्यक्षता में शुक्रवार को बचत भवन में पंजाब सरकार की कर्जा राहत स्कीम को लांच किया गया। इस दौरान विधायक राकेश पांडे, अमरीक सिंह ढिल्लों, कुलदीप वैद, सीएम के राजनीतिक सलाहकार कैप्टन संदीप संधू एवं डिप्टी कमिश्नर वरिदर शर्मा भी उपस्थित रहे। स्कीम के पांचवें चरण में प्राइमरी खेती सहकारी सभाओं के खेत मजदूरों एवं बिना जमीन वाले खेती सदस्यों के लिए किसान कर्जा राहत दी जा रही है। लुधियाना जिले के हलका रायकोट, दाखा, गिल, जगराओं, खन्ना, लुधियाना पश्चिम, पायल, साहनेवाल एवं समराला में हुए नौ विभिन्न समागमों में कुल 21,455 लाभार्थियों के 23.54 करोड़ रुपये के कर्ज माफ किए गए।

कार्यक्रम में बताया गया कि विधानसभा हलका दाखा के 4429 लाभार्थियों के 4.74 करोड़ रुपये, हलका गिल में 2964 लाभार्थियों के 3.37 करोड़ रुपये, जगराओं के 2901 लाभार्थियों के 3.09 करोड़ रुपये और खन्ना के 638 लाभार्थियों को 67.22 लाख रुपये की राहत मिली है। लुधियाना पश्चिम हलके के 37 किसानों को 2.87 लाख रुपये और पायल के 726 लाभार्थियों को 83.84 लाख रुपये की राहत दी गई है। रायकोट के 4628 किसानों के 4.71 करोड़ रुपये के कर्ज माफ किए गए। साहनेवाल के 3132 लाभार्थियों के 3.86 करोड़ रुपये और समराला के दो हजार किसानों के 2.19 करोड़ के कर्ज माफ किए गए। साहनेवाल में कांग्रेस नेता सतविदर बिट्टी, खन्ना में सतनाम सोनी एवं गुरदीप सिंह एवं जगराओं में सोनी गालिब ने राहत सर्टिफिकेट वितरित किए।

इस अवसर पर एडीसी खन्ना सकत्तर सिंह, जिला परिषद के चेयरमैन यादविदर सिंह जंडियाली, हरकरण सिंह वैद, जसपाल सिंह, परमजीत कौर, गुरनाम पाल, रमा कांत व अंकुर शर्मा समेत कई लोग मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी