20 हजार वेतन का झांसा दे बिहार से लाए मजदूर, यहां कहा आठ हजार मिलेंगे

बिहार में बेरोजगार बैठे युवाओं को 20 हजार रुपये वेतन का झांसा दे लुधियाना लाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 26 Nov 2020 06:12 AM (IST) Updated:Thu, 26 Nov 2020 06:12 AM (IST)
20 हजार वेतन का झांसा दे बिहार से लाए मजदूर, यहां कहा आठ हजार मिलेंगे
20 हजार वेतन का झांसा दे बिहार से लाए मजदूर, यहां कहा आठ हजार मिलेंगे

जागरण संवाददाता, लुधियाना : बिहार में बेरोजगार बैठे युवाओं को 20 हजार रुपये वेतन का झांसा दे लुधियाना लाया गया। यहां पहुंचते ही उनके आधार कार्ड छीन लिए गए और उनसे कहा गया कि उन्हें केवल आठ हजार रुपये ही दिए जाएंगे। पहली बार लुधियाना आए मजदूरों की मदद के लिए पहुंचे शहर के सामाजिक कार्यकर्ताओं ने पुलिस की मदद से उनके कार्ड वापस दिलाए और उनके रहने खाने की व्यवस्था की।

भोगेंद्र कुमार, कुलदेव, उमेश कुमार, राहूल कुमार, रोहित कुमार, मनोज कुमार, शहादत, विकास कुमार, बिट्टू, कमर रबनानी, सानी मनोहर, एमडी गोसामा तथा जय कुमार राय ने बताया कि वो लोग बिहार के किशनगंज के गांव तुलसिया के रहने वाले हैं। लुधियाना के एक एजेंट ने गत सप्ताह उनसे संपर्क करके बताया कि पढ़े लिखे युवकों के लिए 20 हजार के वेतन वाला रोजगार है। रहने और खाने की व्यवस्था भी है। उसकी बातों में आकर गांव के 23 युवक चलने के लिए राजी हो गए। वहीं पर सभी युवकों को खाने के लिए दो-दो हजार रुपये दे दिए गए। 22 नवंबर को किशनगंज से चली बस में बुधवार सुबह वो लोग लुधियाना के जमालपुर स्थित अर्बन एस्टेट पहुंचे। यहां पहुंचने पर एजेंट के तेवर बदल गए। उसने कहा कि बस का किराया और एडवांस मिलाकर सभी मजदूरों की तरफ 6500-6500 रुपये निकलते हैं, जिसे उनकी पहली पगार से काटा जाएगा। उसने वेतन भी महज आठ हजार बताया। उसने सब के आधार कार्ड लेकर बस ड्राइवर के हवाले कर दिए। इसी बात से परेशान होकर वो मजदूर दिन भर भटकते रहे। शाम को सामाजिक कार्यकर्ताओं के प्रयास से पहुंची पुलिस ने उनके आधार कार्ड उन्हें वापस दिलाए।

chat bot
आपका साथी