कैंप में 200 लोगो ने लगवाई कोरोना वैक्सीन

कोरोना वैक्सीनेशन का कैंप शिवरात्रि महोत्सव कमेटी के महासचिव सुनील मेहरा की अध्यक्षता में लगाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 May 2021 02:00 AM (IST) Updated:Tue, 11 May 2021 02:00 AM (IST)
कैंप में 200 लोगो ने लगवाई कोरोना वैक्सीन
कैंप में 200 लोगो ने लगवाई कोरोना वैक्सीन

संस, लुधियाना: गऊघाट स्थित शिव मंदिर में सिविल सर्जन की ओर से कोरोना वैक्सीनेशन का कैंप शिवरात्रि महोत्सव कमेटी के महासचिव सुनील मेहरा की अध्यक्षता में लगाया गया। सभी सदस्यों ने भगवान भोलेनाथ के चरणों में नतमस्तक होकर कैंप का शुभारंभ किया। इस दौरान 45 वर्ष से अधिक उम्र के 200 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। इस अवसर पर सुनील मेहरा ने कहा कि महामारी से निजात पाने के लिए सभी को वैक्सीन लगवानी चाहिए। वैक्सीन लगवाने से इस बीमारी से बचा जा सकता है। लोगों को 2 गज की दूरी और मास्क लगाकर रखना चाहिए, तभी कोरोना को हराया जा सकता है। इस अवसर पर पवन लहर, पवन मल्होत्रा, अमित गुप्ता, राजीव अरोड़ा, कौशल वालिया, नवीन अवस्थी, छिद्रपाल सिंह छिदा आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी