Oxygen Da Langar: लुधियाना के गुरुद्वारा आलमगीर में पहुंचे 17 और ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, नौ दिन में 200 से अधिक संक्रमितों का इलाज

Oxygen Da Langar एसजीपीसी ने कहा कि अगर कोविड सेंटर और ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की जरूरत होगी तो वह भी उपलब्ध करवाई जाएगी। यहां तीन मेडिकल टीमें तैनात की गई हैं। नौ दिन में यहां करीब 200 संक्रमितों को ऑक्सीजन व मेडिकल सहायता मिल चुकी है।

By Vipin KumarEdited By: Publish:Sun, 16 May 2021 09:02 AM (IST) Updated:Sun, 16 May 2021 09:02 AM (IST)
Oxygen Da Langar: लुधियाना के गुरुद्वारा आलमगीर में पहुंचे 17 और ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, नौ दिन में 200 से अधिक संक्रमितों का इलाज
गुरुद्वारा आलमगीर साहब में बनाए गए कोविड सेंटर में शनिवार को विदेश से 17 और ऑक्सीजन कंसंट्रेटर पहुंचे। (सांकेतिक तस्वीर)

लुधियाना, जेएनएन। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) की ओर से गुरुद्वारा आलमगीर साहब में बनाए गए कोविड सेंटर में शनिवार को विदेश से 17 और ऑक्सीजन कंसंट्रेटर पहुंच गए हैं। एसजीपीसी की प्रधान जगीर कौर ने छह मई को नौ ऑक्सीजन  कंसंट्रेटरों के साथ इस सेंटर की शुरुआत की थी। अब तक नौ दिन में यहां करीब 200 संक्रमितों को ऑक्सीजन व मेडिकल सहायता मिल चुकी है। अब इस कोविड सेंटर में 26 कंसंट्रेटर हो गए हैं, जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों को ऑक्सीजन व इलाज मिल पाएगा।

एसजीपीसी ने साफ कर दिया है कि अगर कोविड सेंटर और ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की जरूरत होगी तो वह भी उपलब्ध करवाई जाएगी। यहां तीन मेडिकल टीमें तैनात की गई हैं। कस्टम की क्लीयरेंस मिलने के बाद लगातार ऑक्सीजन कंसंट्रेटर पंजाब पहुंच रहे हैं। अकाली नेता जगबीर सिंह सोखी का कहना है कि कोविड सेंटर बनने से आसपास के एरिया में संक्रमितों के अलावा शहर से भी संक्रमित यहां आ रहे हैं। उनके पास एंबुलेंस भी है। जो लोग ठीक हो रहे हैं उन्हें घर भी छोड़ा जा रहा है।
---
टेस्टिंग में आ रही दिक्कत
जगबीर सिंह सोखी ने बताया कि गुरुद्वारा साहिब के कोविड सेंटर में कुछ ऐसे लोग भी आ रहे हैं जिनमें कोविड के लक्षण हैं लेकिन उनके पास पाॅजिटिव रिपोर्ट नहीं है। ऐसे में उन लोगों को भर्ती किया जा रहा है। उन्हें टेस्ट के लिए भेजना पड़ रहा है। अगर प्रशासन यहां भी टेस्टिंग सेंटर बना दे तो लोगों को ज्यादा फायदा होगा।

यह भी पढ़ें-लुधियाना में दो ASI की हत्या के बाद कैंटर से नशा निकाल कार में डालते रहे बेखौफ तस्कर, CCTV में कैद हुईं खौफनाक तस्वीरें

यह भी पढ़ें-Black Fungus In Punjab: लुधियाना में भी ब्लैक फंगस के छह मरीज, चार की सर्जरी; दो पीजीआइ रेफर

यह भी पढ़ें-Vegetable Prices Hike: लुधियाना में दो दिन के लिए सब्जी मंडी बंद, गली-मोहल्लों में चार से पांच गुना बढ़े दाम

chat bot
आपका साथी