लुधियाना देहात में 16 पुलिस कर्मचारियों के हुए तबादले, यहां देखें पूरी लिस्ट

पुलिस जिला लुधियाना देहाती के अधीन एसएसपी चरणजीत सिंह सोहल के निर्देश पर विभिन्न पुलिस थानों और चौकियों में पुलिस कर्मचारियों के तबादले किए गए हैं। सब इंस्पेक्टर कर्मजीत सिंह को थाना दाखा से प्रभारी पुलिस चौकी गिदडविंडी में तैनात किया गया है।

By Vinay KumarEdited By: Publish:Sun, 11 Apr 2021 11:29 AM (IST) Updated:Sun, 11 Apr 2021 11:29 AM (IST)
लुधियाना देहात में 16 पुलिस कर्मचारियों के हुए तबादले, यहां देखें पूरी लिस्ट
लुधियाना देहात में 16 पुलिस कर्मचारियों के तबादले किए गए हैं।

जगराओं, जेएनएन। पुलिस जिला लुधियाना देहाती के अधीन एसएसपी चरणजीत सिंह सोहल के निर्देश पर विभिन्न पुलिस थानों और चौकियों में तैनात 16 पुलिस कर्मचारियों के तबादले किए गए हैं। जिनमें सब इंस्पेक्टर कर्मजीत सिंह को थाना दाखा से प्रभारी पुलिस चौकी गिदडविंडी, एएसआइ सुखविंदर सिंह को सीआइए स्टाफ से प्रभारी पुलिस चौकी भूंदडी, एएसआइ गुरसेवक सिंह को थाना सदर रायकोट से चौकी इंचार्ज जलालदिवाल, एएसआइ बलजिंदर कुमार को थाना जोधा से चौकी लोहटबधी, एएसआइ हमीर सिंह को थाना दाखा से थाना सुधार, एएसआइ लक्ष्मण सिंह को पीसीआर जगराओं से थाना सुधार में तैनात किया है।

भी पढ़ें- लुधियानवियां दा शौक वखरा : 6.15 लाख रुपये में खरीदा 0001 वीआइपी नंबर, 13 लोगों ने लिया था बोली में हिस्सा

एएसआइ राजकुमार को पुलिस लाइन से पीसीआर जगराओं, हवलदार सुखजिंदर सिंह को मुख्य मुंशी थाना सिटी रायकोट से पुलिस लाइन, हवलदार मनजिंदर सिंह को मुख्य मुंशी थाना ट्रैफिक से मुख्य मुंशी थाना सिटी रायकोट, हवलदार हरबंस सिंह को पुलिस लाइन से पीसीआर जगराओं, हवलदार चरणजीत सिंह को पुलिस लाइन से थाना हठूर तैनात किया गया है।

यह भी पढ़ें- आखिर मंत्री आशु को क्यों आता है गुस्सा?, तरेरी आंखों वाली फोटो होती है सबसे ज्यादा वायरल

वहीं कांस्टेबल परमजीत सिंह को थाना सिटी जगराओं से थाना सुधार, कांस्टेबल रामजीत सिंह को पीसीआर जगराओं से थाना सुधार, कॉन्स्टेबल जुनिंदरदीप सिंह को थाना सिटी रायकोट से चौकी लोहटबधी, कॉन्स्टेबल किरणदीप कौर को पुलिस लाइन से ऑपरेटर लिटिगेशन ब्रांच, कॉन्स्टेबल राजविंदर कौर को पुलिस लाइन से थाना दाखा में तैनात किया गया है।

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी