सीआरपीएफ की तैनाती नहीं अाई काम, जेल में अाठ बंदियों से 14 मोबाइल बरामद

जेल में मोबाइल फोन की आमद पर रोक लगाने में सीआरपीएफ की तैनाती के बावजूद जेल प्रशासन पूरी तरह से विफल साबित हुअा है।

By Vipin KumarEdited By: Publish:Fri, 05 Jun 2020 12:30 PM (IST) Updated:Fri, 05 Jun 2020 12:30 PM (IST)
सीआरपीएफ की तैनाती नहीं अाई काम, जेल में अाठ बंदियों से 14 मोबाइल बरामद
सीआरपीएफ की तैनाती नहीं अाई काम, जेल में अाठ बंदियों से 14 मोबाइल बरामद

लुधियाना, जेएनएन। जेल में मोबाइल फोन की आमद पर रोक लगाने में सीआरपीएफ की तैनाती के बावजूद जेल प्रशासन पूरी तरह से विफल साबित हुअा है। विगत दो दिनों के दौरान जेल से 16 मोबाइल मिल चुके हैं। अब तीन महीने पहले जेल से मिले 14 और मोबाइल को लेकर पुलिस ने अाठ बंदियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। इस वर्ष के दौरान जेल से मिले मोबाइल फोन की संख्या 112 हो गई है।

एएसआइ गुरदयाल सिंह ने बताया कि आरोपितों की पहचान अशोक कुमार, रवि कुमार, हरिंदर सिंह, वरिंदर सिंह, धीरज कुमार, हैप्पी, विकास तथा मोनू के रूप में हुई है। पुलिस ने सहायक जेल सुपरिंटेंडेंट जगपाल सिंह की शिकायत पर उक्त केस दर्ज किया। अपने बयान में उसने बताया कि 23 फरवरी को जेल गार्द व सीआरपीएफ टीम ने जेल के अंदर बैरकों की सर्च की थी।

उस दौरान उक्त कैदियों व हवालातियों के पास से विभिन्न कंपनियों के वो मोबाइल फोन बरामद हुए। गुरदयाल सिंह ने कहा कि लाॅकडाउन होने के कारण स्टाफ की कमी के चलते यह पर्चा दर्ज करने में देरी हुई। अब आरोपितों को अदालत से रिमांड पर लेकर पता लगाया जाएगा कि वो मोबाइल उन तक कैसे पहुंचे। 

साल में अब तक मिले मोबाइल फोन

5 जनवरी : हवालातियों से 4 मोबाइल मिले।

7 जनवरी : मुलाकात से लौटे हवालाती से 6 मोबाइल।

2 जनवरी : 6 बंदियों से 10 मोबाइल बरामद।

27 जनवरी : 4 बंदियों से 5 तथा 1 लावारिस फोन।

28 जनवरी : हवालाती से एक व लावारिस मिले 4 मोबाइल। 

30 जनवरी : हवालातियों से 3 व लावारिस मिले 2 मोबाइल फोन।

6 फरवरी : सेंट्रल व वूमेन जेल में 6 बंदियों से मिले 8 मोबाइल।

8 फरवरी : तीन हवालातियों से मिले 3 मोबाइल फोन

10 फरवरी :सेंट्रल जेल में बंदियों से मिले 6 माेबाइल फोन

13 फरवरी : सेंट्रल जेल में बरामद हुए 6 मोबाइल फोन  

23 फरवरी : जेल में 8 कैदियो से मिले 14 मोबाइल फोन

17 मार्च : तीन कैदियों व तीन हवालातियों से मिले 6 मोबाइल

29 अप्रैल : चार बंदियों से मिले चार मोबाइल फोन

3 मई : 6 बंदियों से बरामद किए गए 6 मोबाइल फोन

27 मई : जेल में तलाशी के दौरान 6 हवालातियों से मिले 7 मोबाइल फोन

2 जून : जेल में तलाशी के दौरान 3 कैदियों 7 हवालातियों से मिले 15 माेबाइल फोन

3 जून : जेल में दीवार के बाहर से फेंका एक मोबाइल 32 तंबाकू की पुड़िया

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी