Fraud In Ludhiana: कपड़ा खरीदने के नाम पर 12 करोड़ की ठगी, हरियाणा के तीन लोगों पर केस दर्ज

कपड़ा खरीद के नाम पर करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी करने वाले तीन लाेगों पर थाना मोती नगर पुलिस ने केस दर्ज करके उनकी तलाश शुरू की है। आरोपितों ने उनकी फर्म से 12 करोड़ रुपये का कपड़ा खरीदा। मगर उसकी भुगतान नहीं करके उनके साथ धोखाधड़ी की है।

By Vipin KumarEdited By: Publish:Thu, 02 Sep 2021 03:14 PM (IST) Updated:Thu, 02 Sep 2021 03:14 PM (IST)
Fraud In Ludhiana: कपड़ा खरीदने के नाम पर 12 करोड़ की ठगी, हरियाणा के तीन लोगों पर केस दर्ज
कपड़ा खरीद के नाम पर करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी। (सांकेतिक तस्वीर)

जासं, लुधियाना। Fraud In Ludhiana: कपड़ा खरीद के नाम पर करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी करने वाले तीन लाेगों पर थाना मोती नगर पुलिस ने केस दर्ज करके उनकी तलाश शुरू की है। एएसआइ मेवा राम ने बताया कि उनकी पहचान हरियाणा के रोहतक स्थित बख्शी मार्केट कृष्णा सेल्ज के मालिक राकेश गोयल, पंचवटी फर्म के मालिक राकेश अग्रवाल तथा रमेश एंड कंपनी के राघव के रूप में हुई। पुलिस ने इंडस्ट्रियल एरिया ए स्थित पीजे बिल्डिंग के मालिक राजिंदर बांसल की शिकायत पर उनके खिलाफ केस दर्ज किया।

मार्च 2021 में पुलिस कमिश्नर को दी शिकायत में उन्होंने बताया कि आरोपितों ने उनकी फर्म से 12 करोड़ रुपये का कपड़ा खरीदा। मगर उसकी भुगतान नहीं करके उनके साथ धोखाधड़ी की है। मामले की जांच कर रहे अधिकारियों ने आरोप सही पाए जाने पर उनके खिलाफ केस दर्ज करने की सिफारिश कर दी। डीए लीगल की राय लेने के बाद पुलिस ने केस दर्ज करके आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें-प्लाट पर कब्जा करने से रोका तो किया हमला

प्लाट पर कब्जे की नीयत से हमला कर घायल करने के आरोप में थाना पीएयू पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज करके उनकी तलाश शुरू की है। एएसआइ दीदार सिंह ने बताया कि आरोपितों की पहचान डेयरी कांप्लेक्स निवासी गुरसेवक सिंह, गुरसेवक सिंह तथा गुरपाल सिंह उर्फ काली के रूप में हुई। पुलिस ने उसी इलाके में रहने वाले राजवीर सिंह की शिकायत पर उनके खिलाफ केस दर्ज किया।

अपने बयान में उसने बताया कि उसी इलाके में उसके मामा बलविंदर सिंह का एक प्लाट है, जिस पर उक्त आरोपित कब्जा करना चाहते हैं। 26 अगस्त के दिन आरोपितों ने उस प्लाट पर ट्रैक्टर ट्राली खड़ी करके उस पर कब्जा करने का प्रयास किया। उसने जब उन्हें ऐसा करने से रोका तो आरोपितों ने उस पर हमला कर घायल कर दिया।

यह भी पढ़ें-पंजाब में एक 'लुटेरी दुल्‍हन' निकली एचआइवी पाजिटिव, झांसा देकर की थी आठ शादियां, हरियाणा की है महिला

chat bot
आपका साथी