पहले दिन ओपन जेलों में भेजे गए 115 लोग

कोरोना महामारी से बचने के लिए लगाए क‌र्फ्यू का उल्लंघन करने वालों के लिए शहर के चारों जोन में बनाई 4 जेलों का सोमवार को पहला दिन था। जहां पहले दिन केवल 115 लोगों को पकड़ कर बंद किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 May 2021 09:43 PM (IST) Updated:Mon, 10 May 2021 09:43 PM (IST)
पहले दिन ओपन जेलों में भेजे गए 115 लोग
पहले दिन ओपन जेलों में भेजे गए 115 लोग

जागरण संवाददाता, लुधियाना : कोरोना महामारी से बचने के लिए लगाए क‌र्फ्यू का उल्लंघन करने वालों के लिए शहर के चारों जोन में बनाई 4 जेलों का सोमवार को पहला दिन था। जहां पहले दिन केवल 115 लोगों को पकड़ कर बंद किया गया। मगर सावधान हो जाएं, मंगलवार से पुलिस उन लोगों के साथ सख्ती से पेश आएगी, जो बिना पास और बिना वजह सड़क पर घूमते नजर आएंगे। सोमवार को विभिन्न थानों की पुलिस ने 413 ऐसे लोगों के चालान किए, जो बिना मास्क घूमते मिले। उनसे 4.08 लाख रुपये जुर्माना भी वसूल किया गया। इसके अलावा 8 लोगों के खिलाफ क‌र्फ्यू नियम उल्लंघन करने के आरोप में केस भी दर्ज किए गए। जेसीपी दीपक पारिक ने बताया कि आज पहला दिन होने के कारण ज्यादातर लोगों को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया। मगर मंगलवार उल्लंघन करने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने शहरवासियों से अपील की है कि महामारी से बचने और लोगों को बचाने के लिए पुलिस हरसंभव प्रयास कर रही है। ऐसे में लोगों को भी कोविड नियमों का पालन करना चाहिए। पुलिस किसी के खिलाफ कार्रवाई नहीं करना चाहती। मगर यदि लोग सहयोग नहीं करेंगे तो मजबूरन रवैया अपनाना पड़ेगा।

chat bot
आपका साथी