नशा तस्करों के खिलाफ हल्ला बोल मुहिम

विभिन्न जगहों पर पुलिस ने 53 ग्राम हीरोइन 3550 नशीली प्रतिबंधित गोलियां 36 बोतल अवैध शराब और एक किलो 200 ग्राम गांजा बरामद करके महिला समेत 11 लोगों को गिरफ्तार किया है। बस अड्डा पुलिस चौकी की प्रभारी सब इंस्पेक्टर कमलदीप कौर ने रोहित निवासी मोहल्ला मुकंदपुरी अगवाड ख्वाजा बाजू को कोठे खंजुरा से अलीगढ़ के रास्ते पर 10 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Jun 2021 08:08 PM (IST) Updated:Sat, 19 Jun 2021 08:08 PM (IST)
नशा तस्करों के खिलाफ हल्ला बोल मुहिम
नशा तस्करों के खिलाफ हल्ला बोल मुहिम

संवाद सहयोगी, जगराओं : विभिन्न जगहों पर पुलिस ने 53 ग्राम हीरोइन, 3550 नशीली प्रतिबंधित गोलियां, 36 बोतल अवैध शराब और एक किलो 200 ग्राम गांजा बरामद करके महिला समेत 11 लोगों को गिरफ्तार किया है। बस अड्डा पुलिस चौकी की प्रभारी सब इंस्पेक्टर कमलदीप कौर ने रोहित निवासी मोहल्ला मुकंदपुरी अगवाड ख्वाजा बाजू को कोठे खंजुरा से अलीगढ़ के रास्ते पर 10 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया।

पुलिस चौकी काउंके कलां के प्रभारी एएसआई हरप्रीत सिंह ने गांव डांगिया से गांव काउंके खोसा की ओर हेरोइन सप्लाई करने के लिए मोटरसाइकिल पर आ रहे सुखदीप सिंह उर्फ सुखी निवासी गांव डांगिया को समेत मोटरसाइकिल 30 ग्राम हेरोइन और 5000 रुपए ड्रगमणि के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस चौकी जलालदिवाल के प्रभारी एएसआई गुरसेवक सिंह ने पुलिस पार्टी समेत नाकाबंदी दौरान गांव जलालदिवाल से रायकोट को मोटरसाइकिल पर हेरोइन बेचने के लिए जा रहे गुरविदर सिंह निवासी गांव जलालदिवाल थाना रायकोट और सुखविदर सिंह उर्फ बब्बू निवासी गांव खुरशैदपुर को टी प्वाइंट नजदीक बाठ अस्पताल के नजदीक से 10 ग्राम हेरोइन, दो छोटे मोबाइल फोन और एक मोटरसाइकिल समेत गिरफ्तार किया। पुलिस चौकी चौकीमान से एएसआई जोहन मसीह ने सूचना के आधार पर सुखचैन सिंह निवासी गांव बुजरग को मोटरसाइकिल पर मुल्लांपुर से जगराओं नशीली प्रतिबंधित गोलियां सप्लाई करने के लिए आते समय रास्ते में 1000 प्रतिबंधित गोली समेत मोटरसाइकिल गिरफ्तार किया।

थाना सिधवांबेट से एएसआइ मनजीत सिंह ने नाकाबंदी के दौरान गांव कुलगहणा के पास बलविदर सिंह उर्फ बिदर निवासी गांव आलीवाल को टी प्वाइंट कुल गहणा पर नाकाबंदी के दौरान 507 प्रतिबंधित गोलियों के साथ गिरफ्तार किया। थाना दाखा की पुलिस ने रणधीर सिंह उर्फ धीरा निवासी गांव भनोहट को पुल सूआ गहौर पर नाकाबंदी दौरान समेत मोटरसाइकिल 400 प्रतिबंधित गोलियों के साथ गिरफ्तार किया गया। थाना सुधार से एएसआई हरपाल सिंह ने चेकिग के दौरान गांव एतीआणा से सुधार बाजार को नहर की पटरी पर स्कूटी पर प्रतिबंधित गोलियां बेचने जा रहे परमिदर सिंह उर्फ पिदर निवासी धारीवाल पत्ती सुधार को 200 नशीली प्रतिबंधित गोलियां और 3 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया गया । थाना सदर रायकोट से एएसआइ मलकीत सिंह ने पुलिस पार्टी समेत गांव रामगढ़ से शाहजहांपुर के रास्ते पर मिली सूचना के आधार पर नाकाबंदी दौरान हाकम सिंह निवासी गांव बोपाराय खुर्द को बोपाराए से जलालदिवाल रायकोट साइड प्रतिबंधित गोलियां जाते समय 500 गोलियों के साथ गिरफ्तार किया गया ।

थाना हठूर से एएसआई रछपाल सिंह ने चेकिग दौरान टी प्वाइंट चकर रोड फिरनी पर नाकाबंदी दौरान मोटरसाइकिल पर जाते हुए मनप्रीत सिंह उर्फ बॉबी को 950 प्रतिबंधित गोलियों समेत काबू किया। उसका एक साथी कुलविदर सिंह निवासी गांव तलवंडी मझूके थाना भदौड जिला बरनाला मौके पर से फरार हो गया। थाना जोधा से एएसआई काबल सिंह ने पुलिस पार्टी समेत खंडूरचौक जोधा में गांव नारंगवाल की ओर जा रही महिला अमनदीप कौर निवासी नारंगवाल से 1 किलो 200 ग्राम गांजा बरामद करके उसे गिरफ्तार किया। थाना दाखा से एएसआइ बलजीत सिंह ने मीट अंडे की रेहड़ी लगाने वाले शिदर सिंह गांव देतवाल से 36 बोतल अवैध शराब बरामद की। आरोपित मौके पर से फरार होने में सफल हो गया।

chat bot
आपका साथी