युवाओं ने भष्टाचार खत्म करने की ली शपथ

नेहरू युवा केंद्र ने विजिलेंस जागरूकता सप्ताह मनाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Oct 2020 07:00 AM (IST) Updated:Fri, 30 Oct 2020 07:00 AM (IST)
युवाओं ने भष्टाचार खत्म करने की ली शपथ
युवाओं ने भष्टाचार खत्म करने की ली शपथ

संवाद सहयोगी, कपूरथला : नेहरू युवा केंद्र ने विजिलेंस जागरूकता सप्ताह मनाया गया। युवाओं को संबोधित करते हुए जिला कोआर्डीनेटर स्वाति कुमार ने कहा कि आजादी के 73 साल बाद भी लोग पूरी तरह से जागरूक नहीं है और आज भी कई अधिकारी और कर्मचारी अपने पद का दुरुपयोग कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि आज भी देश में भ्रष्टाचार व्याप्त है जो देश की प्रगति में बाधा बन रहा है, इस लिए हम सभी को जागरूक होने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि नेहरू युवा केंद्र हमेशा ग्रामीण क्षेत्रों में जमीनी स्तर पर लोगों के बीच जागरूकता पैदा करने के लिए अथक प्रयास कर रहा है। स्वाति कुमार ने युवाओं को भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने की शपथ भी दिलाई। कार्यालय में एक हस्ताक्षर दीवार भी स्थापित की जहां कोई भी हस्ताक्षर कर सकता है और संविधान के प्रावधानों का पालन करने और अपने मौलिक अधिकारों का पालन करने की प्रतिज्ञा कर सकता है। इस अवसर पर सौरव कुमार, अमरजीत सिंह, राष्ट्रीय स्वयंसेवक जगदीश कौर, भूपिदर सिंह, शरणजीत सिंह, हिमानी, डिपल, विकास और जिले भर से अन्य लोग भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी