जमीन विवाद को लेकर हुई मारपीट में युवक घायल

गांव डोगरांवाल में जमीन विवाद को लेकर मारपीट में युवक घायल हो गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 30 Nov 2021 11:22 PM (IST) Updated:Tue, 30 Nov 2021 11:22 PM (IST)
जमीन विवाद को लेकर हुई मारपीट में युवक घायल
जमीन विवाद को लेकर हुई मारपीट में युवक घायल

संवाद सहयोगी, कपूरथला : थाना कोतवाली के अंतर्गत पड़ते गांव डोगरांवाल में जमीन विवाद को लेकर हुई मारपीट में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल की पहचान विक्रमजीत सिंह निवासी गांव डोगरांवाल के रूप में हुई है जिसे उपचार के लिए सिविल अस्पताल कपूरथला में दाखिल करवाया गया है। थाना कोतवाली की पुलिस ने शिकायत के आधार पर चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

पुलिस को दी गई शिकायत में विक्रमजीत सिंह निवासी गांव डोगरांवाल ने बताया कि वह किसान है। उसकी व चाचा सरवण सिंह निवासी गांव डोगरांवाल की जमीन का रकबा व मोटर सांझी है। 27 नवंबर को वह अपने खेतों में गया। खेत में उसका चाचा अपने परिवार के साथ काम कर रहा था। चाचा का बेटा सर्बवीर सिंह ने उसपर दातर से दातर से हमला कर दिया। आरोप लगाया कि चाची बलवीर कौर व उनकी बेटी जसमीन कौर ने उसे पकड़ कर खेत में गिरा दिया तथा मारपीट की। इस दौरान संतोख सिंह निवासी गांव डोगरांवाल घटनास्थल पर आया जिसे देखकर सभी हमलावर धमकी देते हुए फरार हो गए।

एक किलो अफीम के साथ तस्कर पकड़ा

संवाद सहयोगी, सुल्तानपुर लोधी : थाना कबीरपुर की पुलिस ने एक किलो अफीम के साथ तस्करको गिरफ्तार करके उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। एएसआइ मक्खन सिंह ने बताया कि पुलिस कर्मचारी गश्त के दौरान गांव बूसोवाल के पास मौजूद थे। पैदल आ रहा युवक पुलिस को देखकर सड़क के किनारे एक लिफाफा फेंक दिया। पुलिस ने युवक को संदेह के आधार पर रोका। पूछताछ के दौरान उसने अपना नाम जगतार सिंह उर्फ जग्गा निवासी गांव आदी थाना सदर नकोदर जिला जलंधर बताया। लिफाफे से एक किलो अफीम बरामद हुई। थाना कबीरपुर की पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार करके उसके मामला दर्ज कर लिया है।

chat bot
आपका साथी