लखीमपुर खीरी घटना के विरोध में यूथ कांग्रेस ने केंद्र का पुतला फूकां

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में हुई वारदात को लेकर कांग्रेस पार्टी का रोष प्रदर्शन जारी है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 14 Oct 2021 11:12 PM (IST) Updated:Thu, 14 Oct 2021 11:12 PM (IST)
लखीमपुर खीरी घटना के विरोध में यूथ कांग्रेस ने केंद्र का पुतला फूकां
लखीमपुर खीरी घटना के विरोध में यूथ कांग्रेस ने केंद्र का पुतला फूकां

संवाद सहयोगी, फगवाड़ा :

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में हुई वारदात को लेकर कांग्रेस पार्टी का रोष प्रदर्शन जारी है। वीरवार को फगवाड़ा यूथ कांग्रेस प्रधान कर्मदीप सिंह कम्मा के नेतृत्व में फगवाड़ा के रेस्ट हाऊस से रोष मार्च निकाला गया। इस रोष मार्च में स्थानीय विधायक बलविदर सिंह धालीवाल (रिटायर्ड आइएएस) विशेष तौर पर शामिल हुए।

विधायक धालीवाल ने पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में लोकतांत्रिक तरीके से आंदोलन कर रहे किसानों को भाजपा के केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र के बेटे अभिषेक मिश्र और भाजपा कार्यकर्ताओं ने वाहन चढ़ा दी। विधायक धालीवाल ने कहा कि केंद्र और यूपी की भाजपा सरकारें गुंडागर्दी से किसानों के आंदोलन को दबाने में लगी है। उन्होंने कहा कि देश अब भाजपा की सच्चाई जान चुका है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी शुरू पीड़ित परिवार के साथ और पीड़ित परिवार के लिए न्याय की मांग करती आ रही है। विधायक धालीवाल ने कहा जब केंद्र सरकार केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र को पद से बर्खास्त नही कर देती तब तक पीड़ितों को इंसाफ नहीं मिलेगा और आरोपितों पर कड़ी कार्रवाई भी नहीं हो पाएगी। इस मौके पर ब्लाक कांग्रेस प्रधान संजीव, मार्केट कमेटी के चेयरमैन नरेश भारद्वाज, जिला महिला प्रधान सरजीवन लता, सुमन शर्मा, जिला परिषद सदस्य निशा रानी, मीनाक्षी वर्मा, शिविदर निश्चल, रघुबीर कौर, यूथ कांग्रेस प्रधान कमरदीप सिंह, कमल धालीवाल, हनी धालीवाल, सनी सल्हण, अंगी चचराड़ी, राजा, करण खेड़ा, डेविड हदियाबादी, जतिदर बंसत नगर, जीता चचराड़ी, चाना चचराड़ी, जिदर नरूड़ मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी