भगवान विश्वकर्मा की पूजा कर लिया आशार्वाद

शिरोमणी श्री विश्वकर्मा मंदिर बंगा रोड फगवाड़ा में विश्वकर्मा पूजा दिवस मनाया गया

By JagranEdited By: Publish:Fri, 17 Sep 2021 07:23 PM (IST) Updated:Fri, 17 Sep 2021 07:23 PM (IST)
भगवान विश्वकर्मा की पूजा कर लिया आशार्वाद
भगवान विश्वकर्मा की पूजा कर लिया आशार्वाद

संवाद सहयोगी, फगवाड़ा : शिरोमणी श्री विश्वकर्मा मंदिर बंगा रोड फगवाड़ा में विश्वकर्मा पूजा दिवस श्रद्धा पूर्वक मनाया गया। शुक्रवार को सुबह 10 बजे हवन यज्ञ करवाया गया। समागम के दौरान कोविड-19 कोरोना महामारी को लेकर सरकार की ओर से जारी निर्देशों का पालन करते हुए श्रद्धालुओं ने भगवान विश्वकर्मा जी के दरबार में नतमस्तक होकर आशीर्वाद लिया। श्रद्धालुओं ने भजन पेश कर भगवान विश्वकर्मा की महिमा का गुणगान किया।

श्री विश्वकर्मा धीमान सभा के प्रधान समाज सेवक बलवंत राय धीमान ने सभी को श्री विश्वकर्मा पूजा दिवस की शुभकामनाएं दी। उन्होंने बताया कि श्री विश्वकर्मा चैरीटेबल अस्पताल ट्रस्ट में पचास बिस्तर वाले आपातकालीन वार्ड का शुभारंभ श्री विश्वकर्मा महोत्सव पर होगा जो कि 24 घंटे लोगों की सेवा में समर्पित रहेगा। उन्होंने बताया कि विधायक बलविदर सिंह धालीवाल ने कम्यूनिटी हाल के लिए दस लाख रुपये की ग्रांट दी थी जिससे हाल का निर्माण करवाया जा रहा है। उन्होंने श्रद्धालुओं से पुरजोर अपील करते कहा कि मंदिर दरबार तथा आपातकाल वार्ड के निर्माण में यथा संभव सहयोग करें। धीमान ने बताया कि मंदिर परिसर में कोविड टीकाकरण कैंप लगातार जारी है। जो लोग वैक्सीन लगवाना चाहते हैं वे अपना आधार कार्ड अवश्य साथ लेकर आएं ताकि किसी प्रकार की असुविधा न हो। इस अवसर पर सीनियर उप प्रधान सुरिन्द्रपाल धीमान, प्रदीप धीमान, बख्शीश राम धीमान, रमेश धीमान, जसपाल सिंह लाल, विक्रमजीत चग्गर, बलवीर राय धीमान, जगदेव सिंह कुंदी, नरिन्द्र सिंह टट्टर, सुरिन्द्र सिंह कलसी, नरिन्द्र सिंह भच्चू, इन्द्रजीत सिंह मठारू, धीरज धीमान, पलविन्द्र सिंह विर्दी, बलविंद्र सिंह रतन आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी