कुत्ते के काटने को न करें नजरअंदाज : डा. लेंबर राम

सविल अस्पताल फगवाड़ा में वीरवार को एसएमओ डा. लेंबर राम के अगुआई में विश्व रैबीज दिवस मनाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 30 Sep 2021 07:42 PM (IST) Updated:Thu, 30 Sep 2021 07:42 PM (IST)
कुत्ते के काटने को न करें नजरअंदाज : डा. लेंबर राम
कुत्ते के काटने को न करें नजरअंदाज : डा. लेंबर राम

संवाद सहयोगी, फगवाड़ा : सिविल अस्पताल फगवाड़ा में वीरवार को एसएमओ डा. लेंबर राम के अगुआई में विश्व रैबीज दिवस मनाया गया। एसएमओ ने कहाकि रैबीज रोग खतरनाक साबित हो सकता है, अगर कुत्ते के काटने पर ध्यान न दें और तुरंत इलाज न करवाएं। अगर हम किसी भी जानवर को घर में रखते हैं तो उसे वेटरनरी अस्पताल से टीका जरूर लगवाएं। वहीं अगर घर में छोटे बच्चे हैं और उन्हें कुत्ता या कोई जानवर काट ले तो तुरंत इलाज करवाए। हमें इसे लेकर जागरूक होने की जरूरत है। एसएमओ ने कहा कि जानवर द्वारा काटे जाने पर उसे नजरअंदाज नहीं किया जाना चाहिए। घाव को तुरंत पानी और साबुन से धो लें, खरोंच को नजरअंदा•ा न करें। बिना देर किए डाक्टर से इलाज करवाएं। इसके अलावा सरकारी अस्पताल में संपर्क करें। सरकारी अस्पतालों में कुत्ते के काटने के इलाज के लिए टीकाकरण मुफ्त किया जाता है। इस अवसर पर स्टाफ नर्स दलजीत कौर, एकजोत डाटा एंट्री आपरेटर, विकास यादव फार्मासिस्ट, दीक्षा गोस्वामी फार्मासिस्ट आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी