शिअद की रैली में कपूरथला से शामिल होंगे कार्यकर्ता

पंजाब के किसान कृषि विधेयकों के खिलाफ हैं।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 01 Oct 2020 02:38 AM (IST) Updated:Thu, 01 Oct 2020 05:03 AM (IST)
शिअद की रैली में कपूरथला से शामिल होंगे कार्यकर्ता
शिअद की रैली में कपूरथला से शामिल होंगे कार्यकर्ता

संवाद सहयोगी, कपूरथला : पंजाब के किसान कृषि विधेयकों के खिलाफ हैं। किसानों के संघर्ष को राजनीतिक दलों का समर्थन मिल रहा है। शिरोमणि अकाली दल अब किसानों के अधिकारों के लिए आवाज उठा रहा है। एक अक्टूबर को शिरोमणि अकाली दल पंजाब के गवर्नर हाउस की घेराबंदी करेगा। विरोध प्रदर्शन तख्त श्री अकाल तख्त साहिब से शुरू होगा और इसका नेतृत्व शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल करेंगे। विधानसभा हलका कपूरथला के शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष एडवोकेट परमजीत सिंह ने कहा कि आज सुबह आठ बजे मॉल रोड से सैनिक स्कूल, कपूरथला के पास और सुभानपुर में पार्टी अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल का स्वागत करेंगे। इसके अलावा 350 वाहनों का एक काफिला कपूरथला से मोहाली के लिए रवाना होगा। उन्होंने शिरोमणि अकाली दल के नेताओं और कार्यकर्ताओं से अपील की कि वह सुबह आठ बजे तक अपने वाहनों के साथ माल रोड पर मौजूद रहें ताकि समय पर सुभानपुर में चल रहे विरोध प्रदर्शन में शामिल हो सकें।

chat bot
आपका साथी