वार्ड 41 में एलईडी स्ट्रीट लाईटें लगाने का काम शुरू

फगवाड़ा के वार्ड नंबर 41 में स्ट्रीट लाईटें लगाई जा रही है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 11 Jun 2021 07:59 PM (IST) Updated:Fri, 11 Jun 2021 07:59 PM (IST)
वार्ड 41 में एलईडी स्ट्रीट लाईटें लगाने का काम शुरू
वार्ड 41 में एलईडी स्ट्रीट लाईटें लगाने का काम शुरू

संवाद सहयोगी, फगवाड़ा : विधायक बलविदंर सिंह धालीवाल (रिटायर्ड आइएएस) के प्रयासों से नगर निगम फगवाड़ा के वार्ड नंबर 41 में नई एलईडी स्ट्रीट लाईटें लगने के काम की शुरुआत हो गई है। वार्ड नंबर में भगतपुरा, शहीद उधम सिंह नगर, कालड़ा नगर, ढिल्लों नगर, कोट रानी रोड, राजा गार्डन सहित दूसरों क्षेत्रों में नगर निगम फगवाड़ा की बिजली शाखा की ओर नई स्ट्रीट लगाई जा रही है। क्षेत्र वासी रमन शर्मा, गुरदयाल सिंह, राज कुमार राज, संजीव शर्मा, पवित्र सिंह ने कहा कि बीते काफी लंबे समय से क्षेत्र वासी स्ट्रीट लाईट की समस्या से परेशान थे। पूर्व की अकाली-भाजपा गठबंधन के कब्जे वाली नगर निगम से क्षेत्र वासियों ने स्ट्रीट लाईटें लगवाने की मांग की थी, लेकिन इस पर कोई कार्रवाई नहीं हो पाई। उन्होंने कहा कि बीते दिनों वार्ड का प्रतिनिधि मंडल विधायक धालीवाल े से मिला था और उन्हें क्षेत्र की समस्या के बारे में अवगत करवाया। जिस पर विधायक धालीवाल ने मौके पर ही संबंधित अधिकारियों से वार्ड नंबर 41 में स्ट्रीट लाईटों की समस्या को दूर करने के दिशा निर्देश जारी किए थे। रमन शर्मा ने कहा कि इसी के तहत शुक्रवार को नगर निगम की ओर से वार्ड में नई लाईटें लगाने का काम शुरु किया गया है। उन्होंने कहा कि वार्ड वासियों की मांग के मुताबिक स्ट्रीट लाईट के नए प्वाइंट भी लगाए है। रमन शर्मा ने कहा कि विधायक धालीवाल के नेतृत्व में वार्ड नंबर 41 का समूचित विकास हो रहा है और क्षेत्र वासियों की जनहित ही जुड़ी हर समस्या का समाधान विधायक धालीवाल की ओर से किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी