दृढ़ निश्चय से किए गए कार्य सफल होते हैं : संत सीचेवाल

सुल्तानपुर लोधी स्थित निर्मल कुटिया में समारोह करवाया

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Dec 2021 09:14 PM (IST) Updated:Mon, 06 Dec 2021 09:14 PM (IST)
दृढ़ निश्चय से किए गए कार्य सफल होते हैं : संत सीचेवाल
दृढ़ निश्चय से किए गए कार्य सफल होते हैं : संत सीचेवाल

संवाद सहयोगी, सुल्तानपुर लोधी : कोई भी कार्य हम अगर नेक दिल व दृढ़ निश्चय के साथ करें तो वाहेगुरु की कृपा से सफलता जरूर मिलती है। यह बात संत प्रेमी संत बलबीर सिंह सीचेवाल ने निर्मल कुटिया सुल्तानपुर लोधी में साहित्य सभा सुल्तानपुर लोधी की तरफ से रिटायर्ड आइएएस अफसर एसपी सिंह और उसकी धर्म पत्नी इंदू बाला सिंह की तरफ से संयुक्त रुप में 'बाबे नानक और बेबे नानकी की छाया में' पुस्तक का लोकार्पण करने के दौरान कही। उन्होंने कहा कि जो भी कार्य होता है वह कुदरत की मर्जी के बगैर नहीं होता। काली वेईं की कार सेवा आरंभ करते समय मुश्किलों का जिक्र करते संत सीचेवाल ने कहा कि हमारे रास्ते बहुत मुश्किलें आई, परंतु मुश्किलों को हमने बाबा नानक की कृपा के साथ दूर की। उन्होंने एसपी सिंह और इंदूबाला की भरपूर प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे अफसर भी हैं जो सत्य को लिखने की हिम्मत रखते हैं लेकिन कुछ ऐसे अफसर भी हैं जो राजनेताओं को सही बात बताने की हिम्मत नहीं रखते।

इस मौके पर कवियित्री कुलविदर कमल ने गजल, राम मूर्ति ने रचना और मेजर जनरल रिटायर्ड एल एस वोहरा ने शबद, अमन लोहियां कविता और शबद पेश किया। मंच संचालन की भूमिका शहबाज खान ने बखूबी निभाई। इस मौके पर गुरप्रीत कौर, इंजीनियर स्वर्ण सिंह, डा. हरजीत सिंह, नरिंदर सोनिया ने संयुक्त तौर पर दोनों लेखकों और संत सीचेवाल को सम्मानित किया।

इस मौके समाज सेवक दौलत राम छुरा, एडवोकेट केहर सिंह, एडवोकेट सुच्चा सिंह मोमी, एडवोकेट राजिंदर राणा, पिरो उपकार सिंह, इंजीनियर प्रताप सिंह मोमी, बुक्कण सिंह जेयी, हैपी छुरा, अमित छुरा, कंवरजीत सिंह ढिल्लों, जगजीत सिंह अधिक, हरप्रीत बबला, एडवोकेट बलबीर सिंह मोमी, डा गुरशरन टक्कर, रमिन्दर कौर, मास्टर देश राज, अमरजीत सिंह शालापुर, संतोख सिंह भागोराईआं, दयाल सिंह, रोशन खेडा, सेठी नामवर, शरनजीत कौर, गुर कमल कौर, गुरचरन सिंह, जसलीन चुघ आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी