कोरोना से महिला की मौत, एक संक्रमित

जिले में मंगलवार को 53 वर्षीय महिला निवासी आरसीएफ की कोरोना से मौत हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Oct 2021 10:48 PM (IST) Updated:Tue, 19 Oct 2021 10:48 PM (IST)
कोरोना से महिला की मौत, एक संक्रमित
कोरोना से महिला की मौत, एक संक्रमित

संवाद सहयोगी, कपूरथला : जिले में मंगलवार को 53 वर्षीय महिला निवासी आरसीएफ की कोरोना से मौत हो गई। वहीं अमृतसर के मेडिकल कालेज से आई सैंपल की रिपोर्ट में से एक व्यक्ति की रिपोर्ट पाजिटिव है। जिले में अब तक कोरोना संक्रमितों की संख्या 17847 तक पहुंच गई है। सिविल सर्जन डा. पमिदर कौर ने बताया कि मंगलवार को अमृतसर के मेडिकल कालेज से 557 सैंपल की रिपोर्ट आई, जिनमें 461 नेगेटिव तथा एक की रिपोर्ट पाजिटिव मिला है। 95 सैंपल की रिपोर्ट पेंडिंग है। त्योहारों के सीजन के दौरान लोगों को विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है। सिविल सर्जन ने शहरवासियों से अपील की है कि वह कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए घर से बाहर निकलते पर मास्क पहनें तथा भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें।

मंगलवार को श्री सत्य नारायण मंदिर, स्टेट गुरुद्वारा साहिब, प्राचीन शिव मंदिर कचहरी चौंक व सिविल अस्पताल में कुल 3830 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई जिससे अब तक वैक्सीन लगवाने वालों की कुल संख्या 621180 तक पहुंच गई है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए डीआइओ डा. रणदीप सिंह ने बताया कि 18 से लेकर 44 वर्ष तक के 1359 लोगों को पहली डोज तथा 943 लोगों को दूसरी डोज लगाई गई। 45 से लेकर 60 वर्ष तक के 675 लोगों को पहली डोज तथा 606 लोगों को दूसरी डोज लगाई गई। सीनियर सिटीजन वर्ग में 159 लोगों को पहली डोज तथा 76 लोगों को दूसरी डोज लगाई गई। तीन गर्भवती महिलाओं व नौ दूध पिलाने वाली माताओं को वैक्सीन लगाई गई।

chat bot
आपका साथी