दहेज के लिए महिला से की मारपीट, पति सहित छह पर मामला दर्ज

थाना बेगोवाल की पुलिस ने महिला को दहेज के लिए मारपीट करने वालों पर मामला दर्ज किया है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 09 Oct 2021 11:21 PM (IST) Updated:Sun, 10 Oct 2021 12:53 AM (IST)
दहेज के लिए महिला से की मारपीट, पति सहित छह पर मामला दर्ज
दहेज के लिए महिला से की मारपीट, पति सहित छह पर मामला दर्ज

संवाद सहयोगी, कपूरथला : थाना बेगोवाल की पुलिस ने महिला को दहेज के लिए मारपीट करने और घर से निकालने के आरोप में पति समेत छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस को दी गई शिकायत में दमनप्रीत कौर निवासी गांव कालूवाल ने बताया कि उसकी शादी साल 2019 में अमनदीप सिंह पुत्र इंद्रजीत सिंह निवासी गांव कालूवाल के साथ हुई थी। इंद्रजीत जर्मनी में रहता है। शादी के बाद ससुराल के लोग उसे दहेज के लिए परेशान करने लगे और दहेज न देने पर उसे घर से बाहर निकालने की बात करते थे। पांच अक्टूबर को ससुर इंद्रजीत सिंह, सास कुलदीप कौर, ननद परमवीर कौर निवासी गांव कालूवाल ने हरप्रीत कौर निवासी गांव पंडोरी दसूहा व जसविदर सिंह उर्फ जस्स निवासी नडाला के साथ मिल कर उसके साथ मारपीट की और जबरन कोई जहरीली चीज पिला दी जिसके कारण वह बेहोश गई। उसके भाई ने उपचार के लिए उसे जालंधर के सेक्रेड हार्ट अस्पताल में दाखिल करवाया और पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने पति अमनदीप सिंह, ससुर इंद्रजीत सिंह, सास कुलदीप कौर, ननद परमवीर कौर, हरप्रीत कौर व जसविदर सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

300 प्रतिबंधित गोलियों के साथ महिला गिरफ्तार

संवाद सहयोगी, कपूरथला : थाना कोतवाली की पुलिस ने 300 प्रतिबंधित गोलियों के साथ महिला को गिरफ्तार करउसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। एसआइ निर्मल सिह गश्त के दौरान पुलिस कर्मियों के साथ गांव नवां पिड भट्ठा के पास मौजूद थे। गांव की तरफ से एक महिला पैदल आती दिखाई दी जो कि पुलिस को देख कर घबरा गई तथा एक लिफाफा सड़क के किनारे फेंक दिया। पुलिस ने शक के आधार पर महिला को काबू कर लिया। पूछताछ के दौरान उसने अपना नाम निर्मल कौर उर्फ निम्मो निवासी गांव नवां पिड भट्टा बताया। लिफाफे से 300 प्रतिबंधित गोलियां बरामद की गई।

chat bot
आपका साथी