फगवाड़ा में 500 एलपीएम की क्षमता का आक्सीजन प्लांट शुरू

विधायक बलविदर सिंह धालीवाल (रिटायर्ड आइएएस) के अथक प्रयासों से आक्सीजन प्लांट लगा

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Jul 2021 08:54 PM (IST) Updated:Fri, 30 Jul 2021 08:54 PM (IST)
फगवाड़ा में 500 एलपीएम की क्षमता का आक्सीजन प्लांट शुरू
फगवाड़ा में 500 एलपीएम की क्षमता का आक्सीजन प्लांट शुरू

संवाद सहयोगी, फगवाड़ा : विधायक बलविदर सिंह धालीवाल (रिटायर्ड आइएएस) के अथक प्रयासों से फगवाड़ा के सिविल अस्पताल में 500 एलपीएम का आक्सीजन प्लांट शुरू हो गया है। शुक्रवार को विधायक धालीवाल व जिलाधीश कपूरथला दीप्ति उप्पल की ओर से संयुक्त रूप से आक्सीजन प्लांट का उद्घाटन किया गया।

विधायक बलविदर सिंह धालीवाल व उनके परिवार की ओर से फगवाड़ा हलके में कोरोना वारियर्स के रूप में काम किया जा रहा है और विधायक की ओर स. कोरोना महामारी के बीच लोक सेवा कार्यों में भी अहम रोल अदा कर जरूरतमंदों की सेवा की जा रही है। अब कोरोना महामारी की तीसरी लहर की संभावना के बीच फगवाड़ा हलके में लोगों को स्वास्थ्य सुविधाओं से जुड़ी कोई भी परेशानी न आए इसके लिए विधायक धालीवाल ने फगवाड़ा के मुख्य सरकारी सिविल अस्पताल में कपूरथला जिले का पहला पीएसए आधारित आक्सीजन प्लांट शुरू हो गया है, जिसकी साम‌र्थ्य 500 एलपीएम (लीटर प्रति मिनट) है। इसके साथ फगवाड़ा सिविल अस्पताल में आक्सीजन की सप्लाई होगी और आक्सीजन की कमी पूरी होने के साथ कोविड के खिलाफ लड़ाई में मदद मिलेगी। प्लांट का उद्घाटन करने के दौरान ने कहा कि स्थापना में आइटीसी, जीएनए यूनिवर्सिटी और जीएनए एक्सल की तरफ महत्वपूर्ण योगदान दिया गया।

इस मौके पर डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि कपूरथला और फगवाड़ा में आक्सीजन के प्लांट लगने हैं, जिस में स. फगवाड़ा के बाद कपूरथला में भी आक्सीजन प्लांट का काम पूरा हो गया है, जिससे जिले में आक्सीजन की कमी बिल्कुल दूर हो जायेगी।

इस मौके पर एडीसी राजीव वर्मा, एसडीएम शायरी मल्होत्रा, सिविल सर्जन डा. परमिन्दर कौर, आइटीसी स. अमित शर्मा, जीएनए से कुलविन शेरा, जीएनए यूनिवर्सिटी से गुरदीप सिंह, एसएमओ डा. लहिबर राम, चेयरमैन नरेश भारद्वाज, शहरी प्रधान कांग्रेस संजीव आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी