फगवाड़ा को आदर्श शहर के तौर पर करेंगे विकसित : धालीवाल

विधायक बलविंदर सिंह धालीवाल ने फगवाड़ा में सड़क निर्माण कार्य का शुभारंभ किया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Oct 2020 07:30 AM (IST) Updated:Thu, 29 Oct 2020 07:30 AM (IST)
फगवाड़ा को आदर्श शहर के तौर पर करेंगे विकसित : धालीवाल
फगवाड़ा को आदर्श शहर के तौर पर करेंगे विकसित : धालीवाल

संवाद सहयोगी, फगवाड़ा : विधायक बलविंदर सिंह धालीवाल (रिटायर्ड आइएएस) की ओर से फगवाड़ा हलके में तेजी से विकास के काम करवाने का क्रम लगातार जारी है। बुधवार को विधायक धालीवाल ने नगर निगम के अंतर्गत पड़ते अलग-अलग वार्डो में लोगों की मांग के मुताबिक 96.61 लाख की लागत से सड़क निर्माण के काम शुरू करवाया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों व ठेकेदार को उच्च क्वालिटी का मटीरियल प्रयोग करने व लोगों की सुविधा हेतु जल्द से जल्द काम मुकम्मल करने के निर्देश दिए। विधायक धालीवाल ने कहा कि करीब एक साल पहले हुए उपचुनाव में उनकी ओर से फगवाड़ा हलके के विकास को लेकर जो वादे किए गए थे उसे एक-एक कर पूरा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि विकास के मामले में फगवाड़ा आदर्श शहर बनाया जाएगा। विधायक ने कहा कि जो सड़के पूर्व की अकाली-भाजपा सरकार के 500 करोड़ रुपये के विकास में नहीं बनी वह काग्रेस सरकार की ओर से बनाई जा रही है। धालीवाल ने कहा कि वह कागजी उद्घाटनों में विश्वास नही करते। जिस काम के लिए ग्राट रिलीज हो जाती है, उस का ही उद्घाटन किया जाता है। धालीवाल ने कहा कि वह जनसेवा करने और शहर की नुहार बदलने की सपना लेकर राजनीति में आए थे। उनको हलका निवासियों का बहुत ही सहयोग तथा प्यार मिला है। शहर की सभी सड़कों का निर्माण करवाया जाएगा ताकि लोगो को किसी प्रकार की समस्या पेश न आए।

विधायक धालीवाल ने बुधवार को बाबा गदिया टैंकी से बाईपास तक, बंगा रोड से थाना सदर को जाती सड़क, बंगा रोड से सुखचैनआणा साहिब को जाती सकड़, बाबा गदिया शमशान घाट के अंदर की ओर जाती सड़क का काम शुरू करवाया। उन्होंने कहा कि क्षेत्रवासियों की माग पर बाबा गद्दिया शमशान घाट की दशा जो 30 साल में नही सुधर सकी है, उसे सुधारने के लिए काम किया जाएगा। इस मौके पर नगर निगम एसडीओ पंकज कुमार हंस, ब्लाक काग्रेस शहरी के प्रधान संजीव बुगगा, पूर्व पार्षद ओम प्रकाश बिट्टू, जिला महिला काग्रेस अध्यक्ष सरजीवन लता, वार्ड नंबर छह से तरलोक सिंह नामधारी, वार्ड नंबर सात से संजीव जच्जी भटारा, गुरदीप गरेवाल, मोहन सिंह साई, भिंदा, राकेश करवल, नगर निगम के जेई कंवरपाल सिंह, दलवीर सिंह, बलजीत बाउ, गुरविंदर सिंह, बोबी भाटिया, राहुल करवल, शुभ शर्मा भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी