किसानों को 100 करोड़ रुपये की सीधी अदायगी की : गीता

गेहूं की खरीद के बदले किसानों को सीधी अदायगी की राशि 100 करोड़ रुपये को पार कर गई है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Apr 2021 06:53 PM (IST) Updated:Thu, 22 Apr 2021 06:53 PM (IST)
किसानों को 100 करोड़ रुपये की सीधी अदायगी की : गीता
किसानों को 100 करोड़ रुपये की सीधी अदायगी की : गीता

जागरण संवाददाता, कपूरथला : गेहूं की खरीद के बदले किसानों को सीधी अदायगी की राशि 100 करोड़ रुपये को पार कर गई है। 20 अप्रैल को 42 करोड़ रुपये की अदायगी के बाद 21 अप्रैल को 35.87 करोड़ रुपये की अदायगी किसानों को की गई। इससे 21 अप्रैल तक कुल अदायगी 94.99 करोड़ रुपये हो गए हैं।

जिला खुराक व सप्लाई कंट्रोलर गीता बिसंभु ने बताया कि खरीद की गेहूं की अदायगी 48 घंटे के अंदर करने को लेकर रजिस्ट्रेशन के काम के लिए विशेष स्टाफ तैनात किया गया है। इसके अलावा आढ़तियों को भी बेचने वालों की रजिस्ट्रेशन करने सबंधी हिदायत दी गई हैं ताकि अदायगी में देरी न हो। जिले में बुधवार तक कुल मंडियों में 193352 मीट्रिक टन गेहूं आई है। इसमें से अब तक 188077 मीट्रिक टन की खरीद की गई है। रोजाना मंडियों में आने वाली गेहूं से अधिक की खरीद को यकीनी बनाया जा रहा है। इसके तहत 21 अप्रैल को जहां गेहूं की आमद 13120 मीट्रिक टन थी वहीं उसी दिन 15206 मीट्रिक टन गेहूं खरीद की गई।

chat bot
आपका साथी