नीले कार्ड धारकों को बांटा सस्ता गेहूं

फगवाड़ा के ओंकार नगर में लोगों को गेहूं वितरित किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 27 Sep 2020 02:02 AM (IST) Updated:Sun, 27 Sep 2020 02:02 AM (IST)
नीले कार्ड धारकों को बांटा सस्ता गेहूं
नीले कार्ड धारकों को बांटा सस्ता गेहूं

संवाद सूत्र, फगवाड़ा : वार्ड नंबर 28 में पड़ते ओंकार नगर में स्मार्ट राशन कार्ड स्कीम के तहत भेजी गई सस्ती गेहूं नीले कार्ड धारकों को बाटी गई। इस संबंध में जानकारी देते हुए काग्रेसी नेता हर्ष शर्मा ने कहा कि विधायक बलविंदर सिंह धालीवाल (रिटायर्ड आइएएस) के निर्देशों के तहत वार्ड नंबर 28 में पड़ते ओंकार नगर के 550 परिवारों को सस्ता गेहूं वितरित किया गया है। विधायक धालीवाल की ओर से वार्ड वासियों को कोरोना वायरस से संक्रमण से बचाने के लिए वार्ड के हर गली मोहल्ले को सैनिटाइज भी करवाया गया है। ओंकार नगर का सर्वपक्षीय विकास करवाया जा रहा है। हर्ष शर्मा ने कहा कि वार्ड वासियों की हर परेशानी का समाधान विधायक धालीवाल की ओर से किया जा रहा है। इस मौके पर सुनील पाडे, जोगिंदर मान, शरदा सिंह, बाबू लाल, निर्मल शर्मा, तिलक राज, अरूण शर्मा, मोहम्मद सुल्तान उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी