कविता वाचन प्रतियोगिता में वंशिका और हसन को मिला पहला स्थान

कपूरथला के बावा लालवानी पब्लिक के बच्चों ने कविता वाचन प्रतियोगिता में भाग लिया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 Oct 2021 11:34 PM (IST) Updated:Wed, 27 Oct 2021 11:34 PM (IST)
कविता वाचन प्रतियोगिता में वंशिका और हसन को मिला पहला स्थान
कविता वाचन प्रतियोगिता में वंशिका और हसन को मिला पहला स्थान

संवाद सहयोगी, कपूरथला : बावा लालवानी पब्लिक स्कूल की छात्रा वंशिका चोपड़ा तथा हसन अब्दाल सिंह शर्मा ने सहोदया सह स्कूल कविता वाचन प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता सेक्रेड हार्ट पब्लिक स्कूल में आनलाइन करवाई गई। वंशिका चोपड़ा ने कैटागिरी-2 में प्रथम स्थान हासिल किया तथा हसन अब्दाल सिंह शर्मा ने कैटागिरी-1 में प्रथम स्थान हासिल किया। प्रिसिपल डा.एकता धवन ने विद्यार्थियों की सराहना की। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को हर प्रकार की गतिविधियों में भाग लेना चाहिए। इस प्रकार की प्रथियोगिताएं विद्यार्थियों के सर्वपक्षीय विकास में सहायक है।

डिप्स में बैलेंस वाक प्रतियोगिता करवाई

संवाद सहयोगी, कपूरथला : बच्चों को पढ़ाई और खेलों के बीच संतुलन समझाने के लिए डिप्स स्कूल बुताला में बैलेंस वाक प्रतियोगिता करवाई गई। प्रतियोगिता में प्री प्राइमरी विभाग के बच्चों ने भाग लिया और हाथों में विभिन्न चीजें पकड़ कर बैलेंस बना कर वाक की। अध्यापकों की ओर से प्रतियोगिता के दौरान पीलर्स, खिलौने, स्टोन आदि की मदद से हर्डल बनाए गए। बच्चों के लिए ईंट लगाकर रास्ता बनाया जिन पर उन्हें बैलेंस बनाकर चलना था और बिना गिरे खुद को संभालते हुए उसे पूरा पार करना था। प्रतियोगिता में बच्चों ने पूरे उत्साह के साथ भाग लेते हुए बैलेंस बना कर दौड़ को पूरा किया। प्रिसिपल आशीष ने बेहतर प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। डिप्स चेन के एमडी तरविदर सिंह ने कहा कि इस तरह कि प्रतियोगिताओं के माध्यम से बच्चों को जीवन में खेल और पढ़ाई के बीच बैलेंस बनाने की प्रेरणा मिलती है। उन्हें पता लगता है कि वह किस तरह बिना किसी मुश्किल के डरे अपने जीवन के विभिन्न कामों में संतुलन बना कर आगे बढ़ सकते है और सफलता हासिल कर सकते हैं।

chat bot
आपका साथी