मजदूरों के समर्थन में भगवान वाल्मीकि क्रांति सेना ने किया प्रदर्शन

भगवान वाल्मीकि क्रांति सेना जिला कपूरथला की ओर से जिलाध्यक्ष सरवन सभ्रवाल की अगुआई में किया प्रदर्शन

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Jul 2021 09:36 PM (IST) Updated:Tue, 27 Jul 2021 09:36 PM (IST)
मजदूरों के समर्थन में भगवान वाल्मीकि क्रांति सेना ने किया प्रदर्शन
मजदूरों के समर्थन में भगवान वाल्मीकि क्रांति सेना ने किया प्रदर्शन

संवाद सहयोगी, कपूरथला : भगवान वाल्मीकि क्रांति सेना जिला कपूरथला की ओर से जिलाध्यक्ष सरवन सभ्रवाल की अध्यक्षता में हजारों गरीब मजदूर लोगों को साथ लेकर एसडीएम कपूरथला के द्वारा तहसीलदार मनबीर सिंह ढिल्लों को मुख्यमंत्री पंजाब के नाम और पंजाब में रहते गरीब मजदूरों के हितों को मुख्य रखते हुए मांगों संबंधी एक मांगपत्र सौंपा गया।

मांगपत्र सौंपते हुए नेताओं ने मांग की कि पंजाब के गरीब और किरती मजदूर लोगों के पंजाब सरकार द्वारा जो बिजली के बिल माफ थे वह दोबारा फिर हजारों रुपये आने शुरु हो गए है, जो गरीब लोगों से अदा करने असंभव है। जहां यह बिजली बिल गरीब लोगों को हजारों रुपये में आ रहे है, वहीं यह बिल 300 रुपये दिहाड़ी करने वाले गरीब लोगों की पहुंच से बहुत दूर है। इसलिए गरीब और मजदूरों को बिना शर्त सस्ता अनाज और सेहत बीमा योजना अधीन लाया जाए और जिन लोगों के नीले राशन कार्ड फूड सप्लाई विभाग की ओर से काट दिए गए है उनको दोबारा लागू किया जाए और जब तक राशन कार्ड नहीं बनते तब तक उनको आधार कार्ड देखकर गेंहू मुहैया करवाई जाए। इसी प्रकार गरीबों व मजदूरों की दिहाड़ी भी आज 250 रुपये से 300 रुपये है जो कि महंगाई के हिसाब से बहुत कम है, इसलिए मजदूरी में और इजाफा किया जाना चाहिए।

इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष मंगा गिल, जिंदर पाजिया, लाली भूलाणा, शिंदर, मनप्रीत कड़ाहल कलां, डि पल, हैप्पी, सोमनाथ, तिलकराज, प्रेम प्रकाश, रणजीत सिंह, सोनू धारीवाल, बलविन्द्र सिंह, नव दुर्गापुर, काका, काला मीठा आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी