नहीं मिली वैक्सीन, टीका लगवाने वाले घर लौटे

जिले के अस्पतालों में कोरोना वैक्सीन का स्टाक खत्म हो चुका है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 May 2021 09:12 PM (IST) Updated:Sat, 08 May 2021 09:12 PM (IST)
नहीं मिली वैक्सीन, टीका लगवाने वाले घर लौटे
नहीं मिली वैक्सीन, टीका लगवाने वाले घर लौटे

संवाद सहयोगी, कपूरथला : प्रदेश सरकार की ओर से दस मई से 18 साल से 44 साल तक के लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाने की घोषणा तो कर दी गई है लेकिन जिले में 45 साल से ज्यादा उम्र के लोगों के लिए भी वैक्सीन नहीं है। दो दिनों से जिले में कोरोना वैक्सीन का स्टाक खत्म है और अभी तक वैक्सीन की सप्लाई नही मिली है। वैक्सीन लगवाने के लिए आने वाले लोगों को निराश लौटना पड़ रहा है। शनिवार को भी बड़ी संख्या में लोग बिना वैक्सीन लगाए घर लौट गए। संभावना जताई जा रही है कि रविवार शाम तक वैक्सीन की खेप पहुंच जाएगी। यदि वैक्सीन की खेप पहुंचती है तो पहले 45 से 60 वर्ष साल के लोगों को ही वैक्सीन लगाई जाएगी। इसके बाद 18 से अधिक आयु के लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी। जिन लोगों ने आनलाइन रजिस्ट्रेशन किया है उनको वैक्सीन लगने के आसार है।

नई गाइडलाईन के अनुसार 45 से 60 वर्ष तक के लोगों को भी वैक्सीन लगाने के लिए आनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा। सबसे पहले शिक्षक, सरकारी कर्मचारी और बीमारी से पीड़ित लोगों को पहले ग्रुप में शामिल किया जाएगा। शनिवार को कुल 1348 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई। अब तक जिले में 110524 लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है। डीपीएम डाक्टर सुखविदर कौर ने बताया कि शनिवार को कपूरथला के सिविल अस्पताल में 320, सुल्तानपुर लोधी में 79, फगवाड़ा में 330, टिब्बा में 40, काला संघिया में 70, बेगोवाल में 100, भुलत्थ में 70, ढिलवां में 50, फत्तूढींगा में 20, पांछटा में 50, आरसीएफ में 99, सुरखपुर में 20, डडविडी में 20, परमजीतपुर में 20, अठोली में 50, ईएसआइ फगवाड़ा में 10 लोगों को वैक्सीन लगाई गई।

रविवार शाम तक वैक्सीन पहुंचने की संभावना : सिविल सर्जन

सिविल सर्जन डा. परमिदर कौर का कहना है कि रविवार को शाम तक वैक्सीन मिलने की संभावना है। उन्होंने कहा कि सरकार के आदेशों के तहत ही लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी।

chat bot
आपका साथी