वैक्सीन ने दी कोरोना को मात, 5.28 लाख लोगों को लग चुकी वैक्सीन

चार दिनों से कोरोना का कोई भी मरी•ा पाजिटिव नहीं पाया गया। लगभग कोरोना को वैक्सीन ने खत्म कर दिया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 Sep 2021 11:28 PM (IST) Updated:Thu, 23 Sep 2021 11:28 PM (IST)
वैक्सीन ने दी कोरोना को मात, 5.28 लाख लोगों को लग चुकी वैक्सीन
वैक्सीन ने दी कोरोना को मात, 5.28 लाख लोगों को लग चुकी वैक्सीन

नरेश कद, कपूरथला

पिछले चार दिनों से कोरोना का कोई भी मरी•ा पाजिटिव नहीं पाया गया। लगभग कोरोना को वैक्सीन ने खत्म कर दिया है। अब तक वैक्सीन लगवाने वालों की संख्या 528155 तक पहुंची। वीरवार को रिकार्ड तोड़ 16096 लोगों को कोवैक्सीन तथा कोविडशील्ड की पहली व दूसरी डो•ा श्री सत्य नारायण मंदिर, राधा स्वामी सत्संग घर, अर्बन अस्टेट के गुरुद्वारा साहिब, स्टेट गुरुद्वारा साहिब व सिविल अस्पताल के अलावा अन्य 10 काउंटरों पर वैक्सीन लगाई गई।

डीआइओ डा. रणदीप सिंह ने बताया कि 21 ह•ार कोविडशील्ड व चार ह•ार कोवैक्सीन सेहत विभाग की ओर से जिला कपूरथला को मिली थी। जिनमें से जिले में वीरवार को कुल 16096 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। जिससे वैक्सीन लगवाने वालों की कुल संख्या 5128155 तक पहुंच गई है। उन्होंने बताया कि वीरवार को 18 वर्ष से लेकर 44 वर्ष तक के लोगों को पहली डो•ा में 6724 तथा दूसरी डो•ा में 2800, 45 से लेकर 60 वर्ष तक के लोगों को पहली डो•ा में 3277 तथा दूसरी डो•ा में 2253 तथा सीनियर सिटी•ान को पहली डो•ा में 615 तथा दूसरी डो•ा में 380, गर्भवती महिलाओं को 37 और दूध पिलाने वाली 10 माताओं को वैक्सीन लगाई गई।

तीन केस एक्टिव

सिविल सर्जन डा. परमिदर कौर ने बताया कि वीरवार को अमृतसर के मेडिकल कालेज से 432 सेंपलों की रिपोर्ट आई, जिनमें 427 नेगेटिव तथा पाचं सेंपलों की रिपोर्ट पेंडिग चल रही है। उन्होंने बताया कि इस समय जिले में तीन एक्टिव केस है, जिनका इला•ा आइसोलेशन वार्डों में किया जा रहा है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वह घरों से बाहर निकलते समय मूंह पर मास्क तथा बा•ारों में एक-दूसरे से दूरी बनाकर रखें ।

अब तक सीनियर सिटी•ान का 90 फीसद लक्ष्य पूरा

उन्होंने कहा कि जिले में अब तक 18 से 44 वर्ष तक, 45 से 60 वर्ष तक व सीनियर सिटी•ान का वैक्सीन का आंकड़ा 90 प्रतिशत पूरा हो गया है। आने वाले दिनों में वह भी पूरा कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सेहत विभाग की तरफ से दो साल से लेकर 17 साल तक के बच्चों के लिए जल्द ही वैक्सीन आ रही है। जैसे ही वैक्सीन आएगी तो बच्चों को वैक्सीन लगा दी जाएगी, ताकि कोरोना जैसी जानलेवा बीमारी को जड़ से खत्म किया जा सके।

chat bot
आपका साथी