वैक्सीनेशन ने पकड़ी रफ्तार, 4868 लोगों ने लगवाया टीका

जिले में रविवार को 4868 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 18 Sep 2021 09:16 PM (IST) Updated:Sat, 18 Sep 2021 09:16 PM (IST)
वैक्सीनेशन ने पकड़ी रफ्तार, 4868 लोगों ने लगवाया टीका
वैक्सीनेशन ने पकड़ी रफ्तार, 4868 लोगों ने लगवाया टीका

संवाद सहयोगी, कपूरथला

कोरोना महामारी को खत्म करने के लिए प्रदेश सरकार की ओर से चलाई जा रही वैक्सीनेशन मुहिम के तहत जिले में अब तक पांच लाख से अधिक लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है। अब सिर्फ 40 हजार वैक्सीन की डोज लगनी ही बाकी है। बताते चलें कि जिले की आबादी 8,73,230 है जिसमें 508719 को वैक्सीन लग चुकी है। बाकी बचे 64711 में से 40 हजार लोगों को वैक्सीन लगनी बाकी है। जिले में 18 साल से कम आयु के लोगों की संख्या 24711 जिनको सरकार की तरफ से वैक्सीन लगने के कोई भी आदेश अभी तक नहीं मिला है।

शनिवार को कपूरथला स्थित राधा स्वामी सत्संग घर में 690 तथा श्री सत्यनारायण मंदिर में 833 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। जिले में लगाए सभी कैंपों में कुल 4868 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। वैक्सीन लगाने वालों की संख्या 508719 तक पहुंच गई है।

आज सत्यनारायण मंदिर में लगाई जाएगी वैक्सीन

रविवार को श्री सत्य नारायण मंदिर में ही वैक्सीन की दूसरी डोज लगाई जाएगी। जिले में कोरोना वैक्सीन का स्टाक लगभग खत्म हो चुका है। सोमवार को वैक्सीन आने की संभावना है। एसएमओ डा. संदीप धवन ने कहा कि कपूरथला में वैक्सीनेशन को लेकर लोगों में उत्साह है। अब सिर्फ 40 हजार के करीब लोगों को वैक्सीन लगना बाकी है। अगले सप्ताह तक वैक्सीन की पहली डोज लगभग सभी को लग जाएगी। दूसरी डोज सरकार के आदेशों के तहत 85 दिन बाद लगाई जा रही है। डीआइओ डा. रणदीप सिंह ने बताया कि शनिवार को 4868 लोगों को वैक्सीन लगने से वैक्सीन लगवाने वालों की कुल संख्या 508719 तक पहुंच गई है।

chat bot
आपका साथी