कोरोना को हराने के लिए टीकाकरण जरूरी : धालीवाल

विधायक बलविंदर सिंह धालीवाल ने कहा कि प्रदेश सरकार कोरोना से बचाव के लिए हर पुख्ता प्रबंध कर रही है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 May 2021 08:05 PM (IST) Updated:Sat, 15 May 2021 08:05 PM (IST)
कोरोना को हराने के लिए टीकाकरण जरूरी : धालीवाल
कोरोना को हराने के लिए टीकाकरण जरूरी : धालीवाल

संवाद सहयोगी, फगवाड़ा : विधायक बलविंदर सिंह धालीवाल (रिटायर्ड आइएएस) ने कहा कि कोरोना महामारी को हराने व पंजाब वासियों को स्वस्थ व सुरक्षित रखने के लिए मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्व में सेहत विभाग की ओर से टीकाकरण अभियान चलाया गया है। अभियान के तहत 45 वर्ष से अधिक उम्र के सैकड़ों लोगों को सेहत विभाग की ओर से कोरोना की वैक्सीन लगाई जा चुकी है। उन्होंने बताया कि जिन्हें भी कोरोना की वैक्सीन लगाई है वह लोग पूरी तरह से स्वस्थ है और अपनी रोजमर्रा के काम कर रहे है। धालीवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्व में पंजाब सबसे तेज टीकाकरण अभियान चलाने वाला प्रदेश बनता जा रहा है। इससे स्वस्थ एवं कोविड मुक्त पंजाब के लिए प्रयासरत राज्य के रूप में पहचान मिल रही है। उन्होंने कोविड-19 की स्थिति और टीकाकरण अभियान की स्थिति के बारे में मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह रोजाना अपडेट ले रहे और इस सबंधी जरूरी दिशा निर्देश जारी कर रहे हैं। सरकार की ओर से सेहत विभाग को निर्देश जारी किए गए है कि उन सभी लोगों का टीकाकरण किया जाए जो इसके पात्र हैं और 45 वर्ष से अधिक उम्र के हैं। इसके अलावा प्रदेश में 18 से 45 वर्ष के आयु वर्ग के लोगों के टीकाकरण की शुरुआत भी हो चुकी है। वैक्सीनेशन के काम में तेजी लाने के साथ-साथ 18 से 45 वर्ष की उम्र के लोगों के लिए सरकारी अस्पतालों में मुफ्त टीका लगाया जा रहा है। विधायक ने लोगों से कोरोना से बचाव हेतु नियमों का पालन करने की अपील की।

chat bot
आपका साथी