महारानी साहिबा मंदिर परिसर में वैक्सीनेशन कैंप आज

कपूरथला स्थित महारानी साहिबा मंदिर में कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण कैंप लगाया जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 May 2021 08:17 PM (IST) Updated:Tue, 18 May 2021 08:17 PM (IST)
महारानी साहिबा मंदिर परिसर में वैक्सीनेशन कैंप आज
महारानी साहिबा मंदिर परिसर में वैक्सीनेशन कैंप आज

संवाद सहयोगी, कपूरथला : कोरोना महामारी से बचाव के लिए 18 से 44 वर्ष तक के गंभीर बीमारियों से पीड़ित लोगों के लिए चलाई जा रही वैक्सीनेशन मुहिम के तहत 19 मई को कपूरथला के महारानी साहिबा मंदिर परिसर में वैक्सीनेशन कैंप लगाया जाएगा। मंदिर कमेटी के प्रधान लविश कालिया एवं समाज सेवक शशि पाठक ने बताया की सिविल अस्पताल की टीम के सहयोग से लगाए जा रहे कैंप का शुभारंभ सुबह 10 बजे किया जाएगा। कैंप में डाक्टरों की टीम टीका लगवाने के लिए आने वाले लोगों के सेहत की जांच करेगी तथा इसके बाद टीका लगाया जाएगा। कैंप में आने वाले लोगों के बैठने तथा टीकाकरण के उपरांत जलपान की सुविधा भी मंदिर कमेटी की और से उपलब्ध करवाई जाएगी। उन्होंने वैक्सीन लगवाने के आने वाले लोगों से अपील की है कि वह अपने बीमारी के इलाज का विवरण या डाक्टर कि स्लिप साथ लेकर आए। समाज सेवक शशि पाठक ने कहा कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए फिलहाल टीका ही एकमात्र विकल्प है। टीका पूरी तरह से सुरक्षित है। लोग अफवाहों पर ध्यान न दें तथा टीका लगवाएं। हमें विज्ञानियों का धन्यवाद करना चाहिए जिन्होंने देश को इस विभीषिका से बचाने के लिए टीका तैयार किया है। मुफ्त टीका लगाने की सुविधा का सभी को लाभ उठाना चाहिए। अगर देश का हर नागरिक अपनी जिम्मेदारी समझते हुए जिला प्रशासन व सरकार की हिदायतों का पालन करेगा तो महामारी को खत्म होने में देर नहीं लगेगी। राज्य सरकार कोरोना से बचाव के लिए हर संभव कार्य कर रही है लेकिन लोगों के सहयोग के बिना महामारी से जीत पाना आसान काम नहीं है। हमें सरकार व प्रशासन का सहयोग करना चाहिए।

chat bot
आपका साथी