फर्जी नंबर प्लेट लगाकर बेचते थे चोरी के वाहन, केस

थाना ढिलवां की पुलिस ने वाहन चोरी कर गलत नंबर प्लेट लगाकर बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Sep 2020 01:58 AM (IST) Updated:Sun, 20 Sep 2020 01:58 AM (IST)
फर्जी नंबर प्लेट लगाकर बेचते थे चोरी के वाहन, केस
फर्जी नंबर प्लेट लगाकर बेचते थे चोरी के वाहन, केस

संवाद सहयोगी, ढिलवां : थाना ढिलवां की पुलिस ने अमृतसर से वाहन चोरी कर गलत नंबर प्लेट लगा कर कपूरथला में बेचने वाले गिरोह के सदस्यों पर केस दर्ज किया है। गिरोह के सभी सदस्य फरार है।

एसएचओ ढिलवां हरजिंदर सिंह ने हाईवे पेट्रोलिग टीम के साथ मिल कर अड्डा मियानी बाकरपुर में नाकाबंदी की हुई थी। सूचना मिली कि अमृतसर से वाहन में फर्जी नंबर प्लेट लगाकर कपूरथला में बेचने वाले गिरोह के सदस्य सफेद रंग की वरना कार पर सवार होकर कपूरथला की ओर आ रहा है। पुलिस ने जब अमृतसर की ओर से आ रही वरना कार के चालक को कार रोकने का इशारा किया गया, तो चालक ने कार को तेजी से भगा लिया तथा गांव नूरपुर लुबाणा की ओर दाखिल हो गए। गांव नूरपुर लुबाणा के नजदीक कार को छोड़कर सभी आरोपित फरार हो गए। जांच के दौरान पता चला कि गाड़ी पर गलत नंबर प्लेट लगी हुई है तथा गाड़ी चोरी की है। ढिलवां पुलिस ने अज्ञात आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपितों की तलाश में छापेमारी कर रही है।

chat bot
आपका साथी