डेलीवेज वर्कर यूनियन हमीरा ने मांगों को लेकर ठेकेदारों के खिलाफ दिया धरना

डेलीवेज वर्कर यूनियन हमीरा (ठेकेदारों की लेबर) ने मांगों को लेकर ठेकेदारों के खिलाफ धरना दिया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 May 2021 09:02 PM (IST) Updated:Thu, 06 May 2021 09:02 PM (IST)
डेलीवेज वर्कर यूनियन हमीरा ने मांगों को लेकर ठेकेदारों के खिलाफ दिया धरना
डेलीवेज वर्कर यूनियन हमीरा ने मांगों को लेकर ठेकेदारों के खिलाफ दिया धरना

संवाद सहयोगी, कपूरथला : डेलीवेज वर्कर यूनियन हमीरा (ठेकेदारों की लेबर) ने मांगों को लेकर ठेकेदारों के खिलाफ धरना दिया। धरने के समर्थन में पहुंचे वाल्मीकि मजबी सिख मोर्चा रजि: के प्रधान महिदर सिंह हमीरा ने कहा कि फैक्ट्री द्वारा जिन ठेकेदारों को ठेका दिया गया है, उक्त ठेकेदार वर्करों से सरेआम धक्केशाही कर रहे हैं। मजदूरों से आठ घंटे काम के बदले केवल 280 रुपये दिहाड़ी दी जा रही है व पैसे देते समय 4-5 दिहाड़ी के पैसे कम दिए जाते हैं। उन्होंने मांग की कि डेलीवेज वर्करों की दिहाड़ी 500 रुपये की जाए, ओवर टाइम डबल दिया जाए। वर्करों को बीमा व इएसआइ की सहूलियत दी जाए। सलाना 12 छुट्टियां दी जाएं अथवा ठेकेदारी सिस्टम बंद करके सीधे कंपनी में भर्ती किया जाए। इस मौके पर जसपाल सिंह हमीरा, गुरदीप सिंह, नरिदरपाल, रमन कुमार, मेजर सिंह, गुरविदर सिंह, राज कुमार, रोशन, जसप्रीत सिंह, सतनाम सिंह, मीका सिंह, मनदीप सिंह, गुरसेवक सिंह, स्वर्ण सिंह, रोमी कैप्टन, सिमरनजीत सिंह, अर्शदीप सिंह, महिदर सिंह बलेर, बलविदर सिंह आदि मौजूद थे। हमीरा फैक्ट्री के ठेकेदारों ने बताया कि उक्त वर्करों की मांग जायज नहीं है। वे काम के हिसाब से 300 रुपये दिहाड़ी दे रहे हैं। वे किसी को जबरदस्ती काम पर नहीं रखते, काम पर रखने से पहले ही दिहाड़ी के बारे में बताया जाता है जो सहमत होता है उसी को काम पर रखा जाता है।

chat bot
आपका साथी