एक किलो अफीम सहित दो तस्कर काबू

सीआइए स्टाफ की पुलिस ने दो तस्करों को अफीक के साथ काबू किया

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Apr 2021 11:11 PM (IST) Updated:Wed, 21 Apr 2021 11:11 PM (IST)
एक किलो अफीम सहित दो तस्कर काबू
एक किलो अफीम सहित दो तस्कर काबू

संवाद सहयोगी, फगवाड़ा : एसएसपी कंवरदीप कौर के निर्देशों पर नशे के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम के तहत छापामारी के दौरान फगवाड़ा सीआइए स्टाफ की पुलिस ने दो तस्करों को काबू कर उनके पास से एक किलो अफीम बरामद की है। आरोपितों की पहचान विजय यादव और प्यारा हुसैन उर्फ मीआ निवासी यूपी हाल वासी गुरु नानक नगर जालंधर के रूप में हुई है। आरोपितों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। सीआइए स्टाफ की इंचार्ज उषा रानी ने बताया कि सीआइए स्टाफ की पुलिस पुलिस ने गश्त के दौरान भुल्लाराई चौक में नाकेबंदी कर बस में से उतरे दो लोगों को शक के आधार पर रोका। तलाशी लेने पर उनसे एक किलो अफीम बरामद की है। आरोपित प्यारा हुसैन जालंधर में काम करता था। पिछले साल लाकडाउन की वजह से उसका काम बंद हो गया था। उसने अपने साथी सहित मिलकर यूपी से अफीम लेकर पंजाब में बेचने का काम शुरू कर दिया था। उषा रानी ने बताया कि प्यारा हुसैन पर जालंधर में मोटरसाइकिल चुराने व विजय यादव पर यूपी में लडाई झगड़े का मामला दर्ज है। उषा रानी ने बताया कि आरोपित यूपी से सस्ती अफीम लाकर पंजाब में महंगे दाम पर बेचता था। आरोपितों को अदालत में पेश कर रिमाड हासिल कर गहनता से पूछताछ की जाएगी।

माडर्न जेल में विचाराधीन कैदी से मोबाइल बरामद

संवाद सहयोगी, कपूरथला : थेह कांजला पर स्थित माडर्न जेल में तलाशी के दौरान विचाराधीन कैदी से मोबाइल बरामद किया गया। एक मोबाइल लावारिस हालत में बरामद किया गया। जेल प्रशासन की शिकायत पर थाना कोतवाली की पुलिस ने आरोपित अमनदीप सिंह उर्फ काका निवासी बिशनपुर थाना कोतवाली के खिलाफ मामला दर्ज किया है। केंद्रीय जेल के सहायक सुपरिटेंडेंट हरदेव सिंह व सतनाम सिंह ने बताया कि वह 20 अप्रैल को दोपहर एक बजे पुलिस कर्मियों के साथ जेल के बैरकों की तलाशी ले रहे थे। विचाराधीन कैदी अमनदीप सिंह की तलाशी लेने पर उससे दो मोबाइल, बैटरी व सिम बरामद किया गया। एक अन्य मोबाइल, हेड फोन व चार्जर लावारिस हालत में बरामद किया गया। उन्होंने थाना कोतवाली की पुलिस को सूचित किया। थाना कोतवाली की पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी