जेल से चल रहा नशे का रैकेट, टीम के दो सदस्य गिरफ्तार

नशे की सप्लाई लाइन को समाप्त करने के अपने अभियान में जिला पुलिस को मिली सफलता

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Jul 2021 06:29 PM (IST) Updated:Sat, 31 Jul 2021 06:29 PM (IST)
जेल से चल रहा नशे का रैकेट, टीम के दो सदस्य गिरफ्तार
जेल से चल रहा नशे का रैकेट, टीम के दो सदस्य गिरफ्तार

जागरण टीम, कपूरथला/फगवाड़ा : नशे की सप्लाई लाइन को समाप्त करने के अपने अभियान में जिला पुलिस ने शनिवार को दो तस्करों को गिरफ्तार कर जेलों से चलाए जा रहे रैकेट का भंडाफोड़ किया है। उनसे एक स्विफ्ट कार से 15 ग्राम हेरोइन, 50 ग्राम नशीला पाउडर (आइस) और दो लाख रुपये की ड्रग मनी बरामद की गई है।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अभिषेक निवासी लद्देवाली जालंधर और नितिन उर्फ नन्नू निवासी गुरु नानकपुरा, अवतार नगर जालंधर के रूप में हुई है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) हरकमलप्रीत सिंह खख ने कहा कि जिले में असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए एसपी फगवाड़ा सरबजीत सिंह बहिया की निगरानी में पुलिस टीमों का गठन किया गया है। चेकिग के दौरान सीआइए स्टाफ फगवाड़ा प्रभारी सिकंदर सिंह ने अपने पुलिस दल के साथ गांव पलाही के पास एक स्विफ्ट (पीबी32-क्यू-3857) को चेकिग के लिए रोका तो उसकी आगे की सीटों के नीचे छिपे 15 ग्राम हेरोइन, 50 ग्राम नशीला पाउडर (आइस) और दो लाख 1140 रुपये की ड्रग मनी बरामद हुई। पुलिस टीम ने दोनों कार सवारों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। प्रारंभिक पूछताछ में बताया कि जसमीत सिंह उर्फ लकी निवासी शाम चौरासी होशियारपुर जो इस समय कपूरथला जेल में बंद है, जेल के बाहर अपने साथियों के माध्यम से नशीले पदार्थ की आपूर्ति करता है। एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार तस्करों को पुलिस ने मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा। रैकेट से जुड़े अन्य सदस्यों तक पहुंचने का पूरा प्रयास किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी