कोरोना से दो की मौत, 149 नए मरीज मिले

जिले में कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेज हो रही है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Apr 2021 08:17 PM (IST) Updated:Sat, 17 Apr 2021 08:17 PM (IST)
कोरोना से दो की मौत, 149 नए मरीज मिले
कोरोना से दो की मौत, 149 नए मरीज मिले

संवाद सहयोगी, कपूरथला : जिले में कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेज हो रही है। शनिवार को कोरोना से 65 वर्षीय महिला निवासी गांव सराए जट्टा तथा 68 वर्षीय महिला निवासी गांव काला संघिया की जालंधर के प्राइवेट अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। जिले में कोरोना से अब तक 303 लोगों की मौत हो चुकी है। शनिवार को जिले में कोरोना के 149 नए मरीज मिले हैं। जिले में संक्रमितों की संख्या 10852 तक पहुंच गई है। सेहत विभाग द्वारा की ओर से आइसोलेशन वार्ड बंद करने के बाद कोरोना के मरीज घर में रहकर या फिर निजी अस्पताल में उपचार करवाने के लिए मजबूर हैं। सिविल सर्जन डा. परमिदर कौर ने बताया इस समय जिले में कोरोना के 752 एक्टिव केस हैं। कोरोना से अब तक 9798 मरीज ठीक हो चुके हैं।

उधर शनिवार को मेडिकल कालेज अमृतसर से 108 सैंपल की रिपोर्ट आई, जिनमें 957 नेगेटिव, 51 की रिपोर्ट पाजिटिव है। एंटीजन पर किए गए टेस्ट में 17 तथा निजी लैब मे किए गए टेस्ट में 81 सैंपल की रिपोर्ट पाजिटिव आई है।

जिला एपीडीमोलोजिस्ट डा. राजीव भगत ने बताया कि शनिवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कोरोना टेस्ट के लिए जिले में 1663 लोगों के सैंपल लिए। कपूरथला सिविल अस्पताल से 460, फगवाड़ा से 219, भुलत्थ से 103, सुल्तानपुर लोधी से 50, बेगोवाल से 119, ढिलवां से 178, काला संघिया से 125, फत्तूढींगा से 124, पांछटा से 203 व टिब्बा से 82 लोगों के सैंपल लिए गए जिसकी रिपोर्ट रविवार शाम को आने की संभावना है।

chat bot
आपका साथी