कोरोना से दो की मौत, 105 नए मरीज मिले

जिले में कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम नहीं हो रही है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 12 Apr 2021 07:13 PM (IST) Updated:Mon, 12 Apr 2021 07:13 PM (IST)
कोरोना से दो की मौत, 105 नए मरीज मिले
कोरोना से दो की मौत, 105 नए मरीज मिले

संवाद सहयोगी, कपूरथला : जिले में कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम नहीं हो रही है। संक्रमण के बावजूद लोग सेहत विभाग के आदेशों की पालन नहीं कर रहे हैं। सोमवार को कोरोना से 71 वर्षीय व्यक्ति निवासी फगवाड़ा तथा 57 वर्षीय महिला निवासी कपूरथला की जालंधर के निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। अब तक जिले में कोरोना से कुल 289 लोगों की मौत हो चुकी है। सोमवार को जिले में कोरोना के 105 नए मरीज मिले हैं। संक्रमितों की संख्या 10324 तक पहुंच गई है। इस समय जिले में कोरोना के 788 एक्टिव केस हैं। अब तक कोरोना के 9248 मरीज ठीक हो चुके हैं।

उधर, सोमवार को मेडिकल कालेज अमृतसर से 957 सैंपल की रिपोर्ट आई जिनमें 789 नेगेटिव तथा 53 पाजिटिव पाए गए। एंटीजन पर किए गए टेस्ट में 11 तथा प्राइवेट लैब मे किए गए टेस्ट में 41 सैंपल की रिपोर्ट पाजिटिव आई है।

जिला एपीडीमोलोजिस्ट डा. राजीव भगत ने बताया कि सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जिले के अलग-अलग जगहों पर कोरोना टेस्ट के लिए 1549 लोगों के सैंपल लिए। कपूरथला सिविल अस्पताल से 223, फगवाड़ा से 283, भुलत्थ से 101, सुल्तानपुर लोधी से 64, बेगोवाल से 141, ढिलवां से 170, काला संघिया से 120, फत्तूढींगा से 90, पांछटा से 208 व टिब्बा से 149 लोगों के सैंपल लिए गए जिनकी रिपोर्ट मंगलवार शाम को आने की संभावना है। उन्होंने शहर निवासियों से अपील करते हुए कहा कि वह कोरोना संक्रमण से बचने के लिए सेहत विभाग की ओर से जारी हिदायतों का पालन करें।

chat bot
आपका साथी