एएसआइ पर हमला कर बीस हजार रुपये व मोबाइल छीना, वर्दी फाड़ी

थाना सिटी कपूरथला में तैनात एएसआइ पर हमला कर रुपये और मोबाइल छीन लिया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Jan 2021 08:09 PM (IST) Updated:Sun, 24 Jan 2021 01:30 AM (IST)
एएसआइ पर हमला कर बीस हजार रुपये व मोबाइल छीना, वर्दी फाड़ी
एएसआइ पर हमला कर बीस हजार रुपये व मोबाइल छीना, वर्दी फाड़ी

संवाद सहयोगी, ढिलवां : थाना सिटी कपूरथला में तैनात एएसआइ को उसके लड़के की शादी की बात करने के लिए गांव मंड संगोजला में बुला कर दो लोगों ने उसके साथ मारपीट की। आरोपितों ने एएसआइ की वर्दी फाड़ दी तथा आइडी कार्ड, आधार कार्ड, एटीएम कार्ड, पर्स व मोबाइल फोन छीन लिया। थाना ढिलवां की पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं तहत केस दर्ज कर लिया है। फिलहाल आरोपितों की गिरफ्तार नहीं हो सकी।

थाना सिटी कपूरथला के एएसआइ मनजीत सिंह ने थाना ढिलवां की पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि वह 22 जनवरी को सुबह 11:30 बजे अपनी गाड़ी में सवार होकर किसी काम को लेकर कपूरथला जा रहा था। जब वह फतूढींगा चूंगी के पास पहुंचा तो उसको बीता निवासी मंड संगोजला तथा जग्गा निवासी तलवंडी थाना फतूढींगा ने फोन कर कहा कि वह गांव मंड संगोजला आएं। उनके लड़के हरजिंदर की शादी की बात करनी है। दोनो युवकों की एसएसआइ को पहले से जानते थे। जब वह मंड संगोजला से थोड़ा पीछे ही था तो बीता तथा जग्गा उसको रास्ते में मिल गया तथा उसकी गाड़ी में बैठ गया। इसके बाद वह गांव मंड संगोजला की तरफ जाने लगे। इस दौरान बीता और जग्गा ने उनकी आंख में मिर्ची पाउडर डाल दिया। बीता ने तेजधार हथियार निकाल कर उसके सिर पर वार कर घायल कर दिया। इसके बाद आरोपितों ने उसकी जेब में से उसका पर्स निकाल लिया। पर्स में 20,000 रुपये, एटीएम कार्ड, पैन कार्ड, आधार कार्ड तथा वोटर कार्ड था। आरोपितों ने उसका मोबाइल भी छीन लिया तथा वर्दी फार दी। शोर मचाने पर आसपास के लोग एकत्रित हो गए जिसके बाद दोनो युवक मौके से फरार हो गए। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने उसे उपचार के लिए सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया गया। थाना ढिलवां की पुलिस ने एएसआइ मनजीत सिंह की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपितों की तलाश में छापामारी कर रही है।

chat bot
आपका साथी