पंजाबी बाग में ट्यूबवेल लगाने का काम शुरू

कपूरथला के पंजाबी बाग में ट्यूबवेल लगाने का काम शुरू हो गया है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Dec 2021 11:12 PM (IST) Updated:Sun, 05 Dec 2021 11:12 PM (IST)
पंजाबी बाग में ट्यूबवेल लगाने का काम शुरू
पंजाबी बाग में ट्यूबवेल लगाने का काम शुरू

संवाद सहयोगी, कपूरथला : शहर निवासियों को पेयजल की समस्या से राहत मिलने की उम्मीद जगी है। कपूरथला के पंजाबी बाग में 18 लाख की लागत से ट्यूबवेल लगाने का काम शुरू हो गया है। रविवार को ट्यूबवेल लगाने के कार्य का उद्घाटन पूर्व विधायिका राणा राजबंस कौर की अध्यक्षता तथा पार्षद उषा अरोड़ा की मौजूदगी में सीनियर सिटीजन ओमप्रकाश कालिया, सतीश शर्मा ने किया। लंबे समय से लोगों की मांग थी कि क्षेत्र में पानी का नया ट्यूबवेल लगाया जाए ताकि पानी की पेश आ रही समस्या से निजात मिल सके। मंसूरवाल में पहले से लगे ट्यूबवेल से पानी बेहद कम प्रेशर में आता था जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता था। यह ट्यूबवेल कई बार खराब भी हो चुका है। कई दिनों तक ट्यूबवेल के खराब होने के चलते लोगों को पानी नहीं मिलता था। कई बार क्षेत्र निवासियों ने नगर निगम से नया ट्यूबवेल लगवाने की मांग की थी। अब जाकर पार्षद उषा अरोड़ा के प्रयासों से क्षेत्र में नया ट्यूबवेल लगाया जा रहा है। इस मौके पर पंजाबी बाग के निवासी मौजूद थे।

रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के लिए लगाया लंगर

संवाद सहयोगी, फगवाड़ा : श्री खाटू श्याम मंदिर फ्रेंड्स कालोनी फगवाड़ा के मुख्य सेवादार पंडित जुगल किशोर की अगवाई में रविवार को फगवाड़ा रेलवे स्टेशन के बाहर श्याम रसोई के बैनर तले दोपहर के भोजन का सप्ताहिक लंगर लगाया गया। लंगर का शुभारंभ महाऋषि भृगु मंदिर संस्था लोहागर बावनी गोल्याना (राजस्थान) के प्रधान मुकेश गौड़ ने करवाया। उन्होंने पंडित जुगल किशोर एवं उनकी टीम के प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि कोविड-19 के इस मुश्किल समय में यह सेवा स्टेशन स्टाफ, कुली तथा मुसाफिरों के लिए बहुत ही लाभकारी है। पंडित जुगल किशोर ने कहा कि प्रत्येक रविवार को स्टेशन पर आने वाले यात्रियों को फ्री भोजन की यह सेवा श्री खाटू श्याम जी की इच्छा तक लगातार जारी रहेगी। इस अवसर पर अभी, कंचन, प्रिया, रजनी, आशु, मुरारी लाल भार्गव, अनमोल, बबलू कुमार, विनोद कुमार, योगेश, मोहित, रौनक, हेमंत आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी