शहीद-ए-आजम भगत सिंह को दी श्रद्धाजंलि

फगवाड़ा में शहीद-ए-आजम भगत सिंह के शहीदी दिवस पर समारोह करवाया

By JagranEdited By: Publish:Tue, 23 Mar 2021 07:56 PM (IST) Updated:Tue, 23 Mar 2021 07:56 PM (IST)
शहीद-ए-आजम भगत सिंह को दी श्रद्धाजंलि
शहीद-ए-आजम भगत सिंह को दी श्रद्धाजंलि

संवाद सहयोगी, फगवाड़ा : शहीद-ए-आजम भगत सिंह के शहीदी दिवस पर मंगलवार को ब्लाक कांग्रेस फगवाड़ा शहरी एवं देहाती की ओर से सिटी क्लब में श्रद्धाजंलि समारोह आयोजित किया गया। समारोह में विधायक बलविंदर सिंह धालीवाल (रिटायर्ड आइएएस) विशेष रूप से शामिल हुए और उन्होंने शहीद-ए-आजम भगत सिंह की तस्वीर पर फूलमालाएं भेंट करके श्रद्धासुमन अर्पित किए। विधायक धालीवाल ने कहा कि शहीद देश का गौरव होते है उनकी शहादत को कभी भुलाया नहीं जा सकता। विधायक ने कहा कि भगत सिंह व उनके साथियों के बलिदान को सदैव याद रखा जाएगा। उन जैसे शूरवीरों की शहादत की बदौलत ही आज भारतवासी आजादी का जीवन जी पा रहे है। उन्होंने कहा कि युवाओं को उनके पदचिन्हों पर चलकर देश की तरक्की में योगदान के लिए तत्पर रहना चाहिए। विधायक धालीवाल ने कहा कि कांग्रेस सरकार शहीदों को उचित सम्मान देकर युवाओं को शहीदों के शौर्य के प्रति जागरूक कर रही है। उन्होंने कहा कि शहीदों की स्मृति को संजोकर रखना चाहिए।

विधायक धालीवाल ने कहा कि साल 2018 में कांग्रेस सरकार ने शहीद भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव के शहीदी दिवस को युवा सशक्तीकरण दिवस के रूप में मनाना शुरू किया था और मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने शहीद भगत सिंह के शहीदी दिवस पर नशे के खिलाफ जंग की शुरुआत की। विधायक ने युवाओं से पुरजोर अपील कर कहा कि आज के दिन भगत सिंह के जीवन से सीख लेते हुए नशे का त्याग कर देश के विकास में अपना योगदान देने का प्रण लें। इस अवसर पर मार्केट कमेटी के चेयरमैन नरेश भारद्वाज, ब्लाक समिति चेयरमैन गुरदयाल सिंह भुल्लाराई, ब्लाक काग्रेस प्रधान संजीव बुग्गा, नगर कौंसिल के पूर्व अध्यक्ष मलकीत सिंह रघबोत्रा, पीपीसीसी पूर्व सचिव मनीष भारद्वाज, पूर्व काग्रेस अध्यक्ष अशोक पराशर, विनोद वरमानी, गुरजीत पाल वालिया, पूर्व पार्षद पदम देव सुधीर, विक्की सूद, रविंदर संधु, अशोक डीलक्स, जिला महिला काग्रेस अध्यक्षा सरजीवन लता शर्मा, जिला परिषद सदस्य निशा रानी, महिला काग्रेस अध्यक्षा सुमन शर्मा, सीता देवी, तृप्ता शर्मा, कुसम शर्मा, मलकीत कौर, बलजीत कौर भुटर, गुरप्रीत कौर, अविनाश गुप्ता, सुखविंदर सिंह काला सरपंच, प्रमोद जोशी, विजय बसंत नगर, बोबी, धीरज, प्रो. हरभजन सिंह, जगजीत बिट्टू, राजू भगतपुरा, कमलजीत शिवपुरी, गुरदीप दीपा, ओम प्रकाश बिट्टू, सुखपाल सिंह बिनिंग चाचोकी, नरिंदर ठेकेदार, अमरजीत, सैफी चड्ढा, ज्वाय उप्पल, अमरजीत बसूटा, संजीव टीटू, गुरदियाल सिंह, पवित्र सिंह, सोहन सिंह, रिंकू वालिया, राजू पंच, इंसपेक्टर विक्रम सिंह, हर्ष, भाग मल, मुकेश भाटीया आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी