फारूख अब्दुला पर दर्ज हो देशद्रोह का केस : कटारिया

शिवसेना (बाल ठाकरे) पंजाब के वरिष्ठ उपाध्यक्ष जगदीश कटारिया ने फारूख अब्दुला के बयान की निंदा की है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 27 Sep 2020 01:59 AM (IST) Updated:Sun, 27 Sep 2020 01:59 AM (IST)
फारूख अब्दुला पर दर्ज हो देशद्रोह का केस : कटारिया
फारूख अब्दुला पर दर्ज हो देशद्रोह का केस : कटारिया

संवाद सहयोगी, कपूरथला : शिवसेना (बाल ठाकरे) पंजाब के वरिष्ठ उपाध्यक्ष जगदीश कटारिया, स्थानीय वरिष्ठ नेता इन्द्रपाल मनचंदा, लवलेश ढींगरा, युवा नेता योगेश सोनी व मोनू कश्यप ने जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री व सांसद फारूख अब्दुल्ला के बयान जिसमें उन्होंने कहा था कि कश्मीर के लोग खुद को भारतीय नहीं मानते, न ही भारतीय होने चाहते हैं। इसके बदले वह चाहते हैं कि चीन उन पर शासन करें, की कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा कि फारूख अब्दुल्ला चीन के राष्ट्रपति शीं जिनपिग व पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान व आतंकवादी संगठनों का समर्थक न बनें। फारूख अब्दुल्ला व उनके समर्थकों को भारत छोड़कर चीन या पाकिस्तान चले जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि शिवसेना (बाल ठाकरे) देश की एकता, अखंडता, अमन-शांति व समस्त मानवता के लिए खतरा पैदा करने व दुश्मन देशों का मनोबल बढ़ाने वाली किसी भी हरकत को सहन नहीं करेगी। शिव सेना नेता जगदीश कटारिया ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मांग की है कि फारूख अब्दुल्ला पर देशद्रोह का मामला दर्ज करके जेल में भेजा जाए।

chat bot
आपका साथी