जिले में अबतक 17552 लोगों के 14.09 करोड़ के बकाया बिला माफ : डीसी

दो किलोवाट वाले लोगों के बिजली बिलों के बकाए माफ करने की योजना के तहत जिले में हजारों लोगों ने दस नवंबर तक 14.09 करोड़ रुपये का लाभ लिया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 11 Nov 2021 08:44 PM (IST) Updated:Thu, 11 Nov 2021 08:44 PM (IST)
जिले में अबतक 17552 लोगों के 14.09 करोड़ के बकाया बिला माफ : डीसी
जिले में अबतक 17552 लोगों के 14.09 करोड़ के बकाया बिला माफ : डीसी

संवाद सहयोगी, कपूरथला : दो किलोवाट वाले लोगों के बिजली बिलों के बकाए माफ करने की योजना के तहत जिले में हजारों लोगों ने दस नवंबर तक 14.09 करोड़ रुपये का लाभ लिया है। डीसी दीप्ति उप्पल ने बताया कि जिला प्रशासन और पावरकाम द्वारा हर सब डिवीजन स्तर पर विशेष सुविधा कैंप लगाकर लोगों के बिजली बिल के बकाए माफ करने के फार्म भरवाए गए। इसके अलावा जिन जरूरतमंद लोगों के बिजली कनेक्शन बिल न भरने के कारण काटे गए थे, वह भी बिना किसी खर्च से जोड़ दिए गए। पंजाब सरकार की तरफ से दो किलोवाट तक के बिजली बिलों के 25 सितंबर 2021 तक के बकाए माफ किए गए थे। उप मुख्य इंजीनियर कपूरथला इंदरपाल सिंह ने बताया कि कपूरथला सर्किल अंदर 46941 उपभोक्ताओं द्वारा 25.89 करोड़ रुपये के बकाए बिल माफ करने और कनेक्शन जोड़ने आदि के लिए आवेदन दिए गए थे। इनमें से 17552 आवेदकों के दस नवंबर तक 14.09 करोड़ रुपये के बकाए माफ कर दिए गए है। बाकी रहते बकाए भी माफ किए जा चुके है और उनको जल्द ही बिजली बिलों में इंदराज कर दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी