कपूरथला में कोरोना ने ली तीन महिलाओं की जान, 73 नए केस रिपोर्ट

जिले में कोरोना से तीन महिलाओं की मौत हो गई। इनमें 69 वर्षीय महिला निवासी कपूरथला की जालंधर के निजी अस्पताल में 49 वर्षीय महिला निवासी कपूरथला व 30 वर्षीय महिला निवासी ढिलवां की अमृतसर के मेडिकल कालेज में इलाज के दौरान दौरान मौत हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Apr 2021 07:43 PM (IST) Updated:Thu, 22 Apr 2021 07:43 PM (IST)
कपूरथला में कोरोना ने ली तीन महिलाओं की जान, 73 नए केस रिपोर्ट
कपूरथला में कोरोना ने ली तीन महिलाओं की जान, 73 नए केस रिपोर्ट

संवाद सहयोगी, कपूरथला : जिले में कोरोना से तीन महिलाओं की मौत हो गई। इनमें 69 वर्षीय महिला निवासी कपूरथला की जालंधर के निजी अस्पताल में, 49 वर्षीय महिला निवासी कपूरथला व 30 वर्षीय महिला निवासी ढिलवां की अमृतसर के मेडिकल कालेज में इलाज के दौरान दौरान मौत हो गई। इससे अब तक कोरोना से मरने वालों की संख्या 318 तक पहुंच गई है। वहीं वीरवार को 73 कोरोना पीड़ित पाए गए। इससे अब तक कोरोना पीड़ितों की कुल संख्या 11323 तक पहुंच गई है। इसके बावजूद लोग बिना मास्क व शारीरिक दूरी का पालन नहीं कर रहे हैं। इससे प्रशासन व सेहत विभाग गंभीर नजर नहीं आ रहा।

सिविल सर्जन डा. परमिदर कौर ने बताया कि जिले में इस समय 746 एक्टिव केस हैं जोकि अपना इलाज घरों में रहकर व निजी अस्पतालों में करवा रहे हैं। कोरोना से अब तक 10259 मरीज ठीक हो चुके हैं और वीरवार को भी 87 मरीजों ने कोरोना का मात दी है।

वीरवार को मेडिकल कालेज अमृतसर से 738 सैंपलो की रिपोर्ट आई इनमें 680 नेगेटिव व 52 पाजिटिव पाए गए। 6 सैंपलों की रिपोर्ट पेंडिग है। एंटीजन पर किए गए टेस्टों में 10, प्राइवेट लैबों पर किए गए टेस्टों में 11 कोरोना पीड़ित पाए गए। जिससे वीरवार को कुल 73 कोरोना पीड़ित पाए गए। जिला एपिडिमोलाजिस्ट डा. राजीव भगत ने बताया कि वीरवार को स्वास्थ्य विभाग की विभिन्न टीमों द्वारा जिले में 1663 लोगों की सैंपलिग की गई। इन एरिया में हुई सैंपलिंग

-कपूरथला- 449

-फगवाड़ा-241

-भुलत्थ-92

-सुल्तानपुर लोधी-55

-बेगोवाल-120

-ढिलवां-176

-काला संघिया-123

-फत्तूढींगा-90

-पांछटा-215

-टिब्बा-102

chat bot
आपका साथी