कोरना से तीन महिलाओं की मौत, 36 नए मरीज

जिले में कोरोना संक्रमण की रफ्तार बढ़ रही है।ं

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Apr 2021 08:02 PM (IST) Updated:Sun, 18 Apr 2021 08:02 PM (IST)
कोरना से तीन महिलाओं की मौत, 36 नए मरीज
कोरना से तीन महिलाओं की मौत, 36 नए मरीज

संवाद सहयोगी, कपूरथला : जिले में रविवार को कोरोना से तीन महिलाओं की मौत हुई। मरने वालों में 67 वर्षीय महिला निवासी प्रीत नगर, 60 वर्षीय महिला निवासी गांव बुताला तथा 27 वर्षीय महिला निवासी अर्बन एस्टेट फगवाड़ा शामिल है। जिले में कोरोना से अब तक 306 लोगों की मौत हो चुकी है। रविवार को जिले में कोरोना के 36 नए मरीज मिले हैं। संक्रमितों की संख्या 10888 तक पहुंच गई है। जिले में कोरोना के 719 एक्टिव केस हैं तथा कोरोना से अब तक 9864 मरीज ठीक हो चुके हैं।

उधर रविवार को मेडिकल कालेज अमृतसर से एक भी सैंपल की रिपोर्ट नहीं आई। एंटीजन पर किए गए टेस्ट में 15 तथा प्राइवेट लैब मे किए गए टेस्ट में 21 सैंपल की रिपोर्ट पाजिटिव आई है।

जिला एपीडीमोलोजिस्ट डा. राजीव भगत ने बताया कि रविवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कोरोना टेस्ट के लिए जिले में 1298 लोगों के सैंपल लिए। कपूरथला सिविल अस्पताल से 241, फगवाड़ा से 90, भुलत्थ से 126, सुल्तानपुर लोधी से 74, बेगोवाल से 107, ढिलवां से 158, काला संघिया से 103, फत्तूढींगा से 132, पांछटा से 161 व टिब्बा से 106 लोगों के सैंपल लिए गए जिनकी रिपोर्ट सोमवार शाम तक आने की संभावना है। जिले में संक्रमण की रफ्तार बढ़ने के से लोगों में दशहत है। सेहत विभाग की ओर से आइसोलेशन वार्ड बंद कर दिया गया है जिससे मरीजों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। कोरोना की रफ्तार बढ़ने के बाद भी लोग लापरवाही भी दिखा रहे है। लोग बिना मास्क सार्वजनिक जगहों पर घूमते नजर आते हैं।

chat bot
आपका साथी