तीन महिलाओं की मौत, 162 संक्रमित

जिले में कोरोना संक्रमण की रफ्तार बढ़ रही है

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Apr 2021 06:47 PM (IST) Updated:Wed, 21 Apr 2021 06:47 PM (IST)
तीन महिलाओं की मौत, 162 संक्रमित
तीन महिलाओं की मौत, 162 संक्रमित

संवाद सहयोगी, कपूरथला : जिले में कोरोना संक्रमण की रफ्तार बढ़ रही है लेकिन रिकवरी रेट में भी बहुत सुधार है। बुधवार को जिले में कोरोना से तीन महिलाओं की मौत हुई है। मरने वालों में 23 वर्षीय महिला निवासी अर्बन एस्टेट कपूरथला, 59 वर्षीय महिला निवासी गांव कामराएं ब्लाक ढिलवां तथा 62 वर्षीय महिला निवासी गांव पांछटा शामिल है। अब तक जिले में कोरोना से मरने वालों की संख्या 315 तक पहुंच गई है। बुधवार को जिले में कोरोना के 162 नए मरीज मिले हैं। संक्रमितों की संख्या 11250 तक पहुंच गई है।

जिले में संक्रमण की रफ्तार बढ़ने के बावजूद लोग लापरवाही बरत रहे हैं। सार्वजनिक स्थानों पर लोग बिना मास्क के घूमते हैं तथा शारीरिक दूरी के नियम का पालन नहीं करते हैं।

सिविल सर्जन डा. परमिदर कौर ने बताया कि जिले में कोरोना के 762 एक्टिव केस हैं। कोरोना से अब तक 10173 मरीज ठीक हो चुके है। बुधवार को भी 104 मरीजों के ठीक होने पर उन्हें अस्पताल से छुंट्टी दे दी गई।

बुधवार को मेडिकल कालेज अमृतसर से 860 सैंपल की रिपोर्ट आई जिनमें 709 नेगेटिव व 100 पाजिटिव पाए गए। 51 सैंपल की रिपोर्ट पेंडिंग है। एंटीजन पर किए गए टेस्ट में 25 तथा प्राइवेट लैब में किए गए टेस्ट में 37 सैंपल की रिपोर्ट पाजिटिव आई है।

कोरोना टेस्ट के लिए 1519 लोगों के लिए सैंपल

जिला एपीडीमोलोजिस्ट डा. राजीव भगत ने बताया कि बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की विभिन्न टीम ने जिले में कोरोना टेस्ट के लिए 1519 लोगों के सैंपल लिए। कपूरथला से 313, फगवाड़ा से 228, भुलत्थ से 111, सुल्तानपुर लोधी से 49, बेगोवाल से 113, ढिलवां से 180, काला संघिया से 120, फत्तूढींगा से 111, पांछटा से 187 व टिब्बा से 107 लोगों के सैंपल लिए गए जिनकी रिपोर्ट वीरवार शाम को आने की संभावना है।

chat bot
आपका साथी