कोरोना से तीन मरीजों की मौत, 14 संक्रमित

जिले में शनिवार को कोरोना से तीन मरीजों की मौत हुई है।मरने वाल

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Jun 2021 07:55 PM (IST) Updated:Sat, 19 Jun 2021 07:55 PM (IST)
कोरोना से तीन मरीजों की मौत, 14 संक्रमित
कोरोना से तीन मरीजों की मौत, 14 संक्रमित

संवाद सहयोगी, कपूरथला : जिले में शनिवार को कोरोना से तीन मरीजों की मौत हुई है। मरने वालों में 60 वर्षीय महिला निवासी फगवाड़ा, 65 वर्षीय महिला निवासी जातीके तथा 60 वर्षीय व्यक्ति निवासी कादूपुर शामिल है। अब तक जिले में कोरोना से मरने वालों की संख्या 530 तक पहुंच गई है। शनिवार को जिले में कोरोना के 14 मरीज मिले हैं तथा संक्रमितों की संख्या 17440 तक पहुंच गई है।

सिविल सर्जन डा. परमिदर कौर ने बताया कि कोरोना से होने वाली मृत्यु दर में कमी नहीं आ रही है। लोग संक्रमण से बचाव के लिए हिदायतों का पालन कर रहे हैं जिसके चलते संक्रमण की रफ्तार में कमी आई है। जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या 17440 तक पहुंच गई है तथा 250 एक्टिव मरीज हैं। शनिवार को 35 मरीज ठीक होकर अपने घरों को लौटे है। अब तक ठीक होने वालों की कुल संख्या 16663 तक पहुंच गई है।

सिविल सर्जन ने बताया कि शनिवार को अमृतसर के मेडिकल कालेज से 831 सैंपल की रिपोर्ट आई जिनमें 731 नेगेटिव व आठ पाजिटिव पाए गए। एंटीजन पर किए गए टेस्ट में चार तथा प्राइवेट लैब मे किए गए टेस्ट में दो सैंपल की रिपोर्ट पाजिटिव आई है।

जिला एपीडीमोलोजिस्ट डा. राजीव भगत ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शनिवार को जिले में कोरोना टेस्ट के लिए 2569 लोगों के सैंपल लिए गए। इनमें कपूरथला से 859, फगवाड़ा से 251, भुलत्थ से 120, सुल्तानपुर लोधी से 111, बेगोवाल से 131, ढिलवां से 207, काला संघिया से 116, फत्तूढींगा से 259, पांछटा से 295 व टिब्बा से 220 लोगों के सैंपल लिए गए है जिनकी रिपोर्ट रविवार को आएगी।

chat bot
आपका साथी