कोरोना के तीन नए मरीज मिले, 40 लोगों को लगी वैक्सीन

जिले में कोरोना के मरीज बढ़ने लगे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 02 Oct 2021 11:02 PM (IST) Updated:Sat, 02 Oct 2021 11:02 PM (IST)
कोरोना के तीन नए मरीज मिले, 40 लोगों को लगी वैक्सीन
कोरोना के तीन नए मरीज मिले, 40 लोगों को लगी वैक्सीन

संवाद सहयोगी, कपूरथला : कोरोना से बचाव के लिए चलाई जा रही टीकाकरण मुहिम में वैक्सीन की कमी बाधा बन रही है। जिले में शनिवार को कुल 40 लोगों को वैक्सीन लगाई गई जिससे वैक्सीन लगाने वालों की संख्या 553538 तक पहुंच गई है। वैक्सीन की कमी के चलते पिछले तीन दिनों से किसी भी धार्मिक स्थान पर वैक्सीन नहीं लगाई गई। सिविल सर्जन डा. परमिदर कौर ने बताया कि शनिवार को जिले में कोरोना के तीन नए मरीज मिले हैं। मरीजों में एक नौ साल का बच्चा भी शामिल है। जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 17832 तक पहुंच गई है तथा इस समय छह एक्टिव केस हैं। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वह संक्रमण से बचाव के लिए वैक्सीन लगवाएं तथा सेहत विभाग की हिदायतों का पालन करें।

इन्नरव्हील क्लब ने दिव्यांगों के कृत्रिम अंग लगवाए

संवाद सहयोगी, फगवाड़ा : विश्व दिव्यांग दिवस पर इन्नरव्हील क्लब फगवाड़ा ने चार दिव्यांगों को कृत्रिम अंग प्रदान कर उनको चलने फिरने के काबिल बनाया। क्लब प्रधान सरोज पब्बी की अगुआई में आयोजित कार्यक्रम में कृत्रिम अंग लुधियाना में भारत विकास परिषद की सरपरस्ती में लुधियाना में चल रहे केंद्र में लगवाए गए। क्लब की ओर से केंद्र को 15 हजार रुपये की सहायता राशि प्रदान की। जिन लोगों को कृत्रिम अंग लगाए गए उनमें से तीन महिलाओं व एक पुरुष शामिल है।सरोज पब्बी ने कहा कि दिव्यांग समाज के हिस्सा है। लेकिन दिव्यांगता के चलते वह रुटीन के जीवन यापन में तकलीफ महसूस करते थे। इन्नरव्हील क्लब हर साल दिव्यांगों की मदद करता है। इस कार्य में क्लब के सभी सदस्य सहयोग दे रहे हैं। इस मौके पर क्लब सचिव प्रीती व संयुक्त सचिव विम्मी शर्मा आदि मौजूद रही।

chat bot
आपका साथी